जिले में लगातार हो रही चोरियां पुलिस नहीं लगा पा रही अंकुश
लगातार चोरियों के कारण दुकानदारों व गृहस्वामियों में बढ़ रहा असंतोष
ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, जिला संवाददाता राम प्रकाश शर्मा औरैया।
औरैया। जिले में इन दिनों चोरियों में बढ़ोतरी होती जा रही है। चोरी की घटनाओं को अंजाम देने के लिए चोर मस्त है, वही इन चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस पस्त नजर आ रही है। आए दिन किसी ना किसी कस्बा व ग्रामीण अंचलों में चोर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। जिसके कारण दुकानदारों एवं गृहस्वामियों में असमंजस की स्थिति उत्पन्न हो रही है। वही उनमें पुलिस प्रशासन के विरुद्ध आक्रोश बढ़ रहा है। चोरी की वारदातों को लेकर लोग पशोपेश में हैं।
जनपद के विभिन्न कस्बों एवं ग्रामीण अंचलों में चोरी की वारदातें दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। जिसको लेकर दुकानदार एवं गृहस्वामी अपने आपको असुरक्षित महसूस करने लगे हैं। चोर चोरी की घटनाओं को आए दिन अंजाम देने में नहीं चूक रहे हैं। सुबह होते ही जिले में चोरी की कोई ना कोई वारदात प्रकाश में आ ही जाती है। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चोर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं, जिसे रोकने में पुलिस प्रशासन विफल साबित हो रहा है। हाल ही में थाना फफूंँद, दिबियापुर, अजीतमल, बिधूना, बेला थाना क्षेत्रों में चोरी की घटनाएं घटित हो चुकी है कहीं चोरों ने दुकानों में तो कहीं घरों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है। चोरी की लगातार बढ़ रही घटनाओं को लेकर दुकानदारों एवं गृह स्वामियों में जहां एक ओर असुरक्षित होने का भय सता रहा है वहीं दूसरी ओर चोरी की वारदातों को नहीं रोक पाने के कारण पुलिस प्रशासन के प्रति असंतोष बढ़ रहा है। इसी के कारण जनता के लोगों में दहशत बढ़ रही है। चोर घरों व दुकानों से सामान के अलावा नकदी व ज्वैलरी ले जाकर हाथ साफ कर रहे हैं। बीती रात चोरों ने बेला थाना क्षेत्र के ग्राम अनेसों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। जिससे ग्रामीण दहशतजदा हैं। चोरों ने एक गृहस्वामी के घर से नकदी समेत लाखों के गहने चोरी कर लिए। बंद घर को शातिर चोरों ने निशाना बनाते हुए ज्वैलरी और कैश चोरी कर फरार हो गये। गृहस्वामी शिवम कुमार पत्नी शिवानी बड़े भाई मोहित तिवारी व मां वीरमती गांव स्थित घर में रहते हैं। वीती रात शिवम अपनी पत्नी के साथ छत पर रात्रि विश्राम करने चला गया। बड़ा भाई व मां घर के नीचे बरामदे में सो रही थी। शिवम ने बताया की देर रात घर के पीछे टूटी दीवार की रास्ते चोर सीढ़ी लगाकर छत से नीचे उतरे, इसके बाद कमरे की कुंडी खोल कर अलमारी व बक्से का ताला तोड़ दिया और 43000 नकदी एवं सोने चांदी के जेवरात कीमत करीब सात लाख चोरी कर ले गये। सुबह जब उसकी आंख खुली तो नीचे उतरा। देखा कि सामान बिखरा पड़ा था और उपरोक्त सामान गायब था। इस आशय की सूचना उसने दूरभाष के माध्यम से डायल 112 पर दी। पीड़ित मकान स्वामी ने पुलिस को दी तहरीर। मौके पर पहुंची पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी हुई है। चोरी की घटनाओं को लेकर जनता के लोग पशोपेश में हैं। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक प्रभात कुमार ने बताया कि घटना का अतिशीघ्र खुलासा किया जाएगा।