उत्तर प्रदेशदेशदेश दुनियालखनऊ

भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल में किया गया दंगा बलवा नियन्त्रण का अभ्यास

GT-7न्यूज नेटवर्क
जे.पी.मिश्रा

कानपुर नगर महराजपुर 32वीं वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल कानपुर के प्रगण में दंगा/बलवा नियन्त्रण का दो दिवसीय संयुक्त अभ्यास का शुभारंभ हुआ। यह पहला अवसर हैं कि बल कर्मियों ने दंगा/बलवा नियन्त्रण अभ्यास को इतने व्यापक स्तर पर आयोजित किया गया। जिसमें 32वीं वाहिनी कानपुर के साथ-साथ 34वीं वाहिनी हल्दीचौर तथा 46वीं वाहिनी रायबरेली के पदाधिकारियों द्वारा पुरे उत्साह के साथ प्रतिभाग लिया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के० संजय कुमार आईटीबीपी, उपमहानिरीक्षक, (लखनऊ) आईटीबीपी बल ने मौजूद प्रतिभागियों को इस अभ्यास के महत्व को समझाते हुए बताया कि भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल देश के अग्रणी बलों में से एक है। चीन के साथ लगी सीमा पर तैनाती के साथ-साथ यह बल अब कानून व्यवस्था, आन्तरिक सुरक्षा, चुनाव डियूटी में महत्वपूर्ण भुमिका निभा रहा है, इसलिए बल को दंगा / भीड नियन्त्रण की सिखलाई में महारत हासिल करते हुए भविष्य में ऐसी परिस्थितियों से निपटने के लिए तैयार रहना होगा। प्रदर्शन के दौरान आँसू गैस, स्मोक गैस, वॉटर कैनन एवं अन्य दंगा विरोधी उपकरण प्रयुक्त किए गए।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button