उत्तर प्रदेशलखनऊ

अवैध अतिक्रमण पर फिर गरजा योगी जी का बुलडोजर

ब्रेकिंग थरियांव

आशीष सिंह
District correspondace
ग्लोबल टाइम्स 7न्यूज नेटवर्क

थरियांव थाना क्षेत्र के हसवा चौकी के समीप बिलंदा बाई पास मे रह रहे अवैध तरीके से लोगों पर एक बार फिर बुलडोजर की कार्यवाही की गयी काफी दिनों से अवैध तरीके से रह रहे लोगों पर एक बार फिर योगी का बुलडोजर चला है बार बार प्रसासन द्वारा चेतावनी देने के बाद भी ये लोग अवैध कब्जा नहीं हटा रहे थे, थरियांव थाना प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह व हस्वा चौकी प्रभारी मुकेश कुमार सिंह द्वारा कब्जा मुक्त कराया गया, और साथ में चेतावनी देते हुए कहा गया, कि अगर दुबारा अतिक्रमण किया तो कनूनी कार्यवाही की जाएगी

Global Times 7

Related Articles

Back to top button