सिद्ध पीठ बनखंडेश्वर महादेव मंदिर हनुमत महायज्ञमे पहुंचे उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीशमहाना

ग्लोबल टाइम 7
न्यूज़ नेटवर्क
उन्नाव
फुन्नी त्रिपाठी
उन्नाव तहसील बीघापुर पाटन बारा सगवर थाना क्षेत्र के गांव टेढ़ा स्थित सिद्ध पीठ बनखंडेश्वर महादेव में चल रही श्री रूद्र हनुमत महायज्ञ एवं मानस वेदांत संत सम्मेलन में पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष ने मंदिर में पूजन अर्चन कर संतो से आशीर्वचन लिया ।कार्यक्रम में आए लोगों को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि भारतीय परंपरा व संस्कृति में शिव ही सत्य है की संकल्पना की गई है। भारत के कण-कण में युवा जन जन में शिव समाए हुए हैं।

भारतीय संस्कृति को नष्ट करने के लिए विदेशी आक्रांताओ ने प्रयास किए लेकिन भारतीय संस्कृति आज भी जीवंत है। इस तरह के धार्मिक आयोजन जहां सामाजिक सौहार्द व आपसी वैमनस्य को दूर करने का काम करते हैं वही नई पीढ़ी को सन्मार्ग की ओर चलने को प्रेरित करते हैं। कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद के प्रदेश समरसता प्रमुख रवि शंकर शुक्ला, ग्राम प्रधान अनूप बाजपेई ,शैलेश तिवारी, रोहित तिवारी, मुन्ना लाल तिवारी, सुमित द्विवेदी आदि रहे।