विद्युत विभाग की मिलीभगत से कटिया कनेक्शन की भरमार

ग्लोबल टाइम्स-7
न्यूज़ नेटवर्क 0040
शेष नारायण मिश्रा
तहसील न्यूज़ ब्यूरो सिकंदरा
11 जून 2023
सिकंदरा
कटिया कनेक्शन धारक लाखों रुपए प्रतिदिन का लगा रहे हैं राजस्व का चूना
सिकंदरा कानपुर देहात। विद्युत विभाग की मिली भगत से सिकंदरा, खोजाफूल, राजपुर रसधान, संदलपुर रेमा,हिसावा, कसोलर आदि में कटिया कनेक्शन की भरमार धड़ल्ले से चल रही है। लेकिन विद्युत विभाग छापामार अभियान चलाने में निष्क्रिय साबित हो रहा है। जिससे विद्युत विभाग को लाखों रुपए प्रतिदिन की राजस्व छत हो रही है। प्राप्त खबरों के अनुसार इसी प्रकार तहसील सिकंदरा के ग्रामीण अंचलों में कटिया कनेक्शन डालकर धड़ल्ले से विद्युत चोरी की जा रही है। लेकिन विद्युत विभाग सिकंदरा आखिर में कार्रवाई करने में क्यों बौना साबित हो रहा है। जिससे विद्युत विभाग की मिलीभगत से धड़ल्ले से राजस्व का चूना लगाया जा रहा है। इस बाबत एसडीओ सिकंदरा ने बताया कि शीघ्र ही छापामार अभियान चलाया जाएगा।
क्या जिले का विद्युत विभाग छापामार अभियान चलाएगा।