उत्तर प्रदेशलखनऊ

नगर के जल्पा मन्दिर के समीप हुआ शोक बैठक का आयोजन!

नगर के जल्पा मन्दिर के समीप आयोजित शोक बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई जी को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

Global times7 news network

सिकन्दरपुर(बलिया)पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की चौथी पूण्य तिथि पर नगर के मुख्य बाजार में स्थित जल्पा मन्दिर के सामने भाजपा के तत्वाधान व प्रयाग चौहान के संयोजन में एक शोक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

कार्यक्रम का शुभारंभ उपस्थित कार्यकर्ताओं द्वारा अटल जी के चित्र पर पुष्पार्चन कर किया गया।ततपश्चात वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व के बारे में प्रकाश डालते हुए उन्हें समर्पित पार्टी नेता,हाजिर जवाब एवं समाज में समरसता का पोषक बताया।


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व विधायक भगवान पाठक ने उनके कुछ यादगार अवसरों के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के स्थापन काल से लेकर जिन्दा रहने तक वह पार्टी के साथ निष्ठापूर्वक जुड़े रहे।साथ ही पार्टी की मजबूती और प्रसार हेतु लगातार प्रयास एवं समाज के निचले पायदान पर खड़े लोगों के उत्थान के लिए सतत संघर्षरत रहे।अटल जी के व्यक्तित्व में ऐसा जादू था कि जिससे पक्ष ही नहीं विपक्ष के लोग भी प्रभावित रहते थे।

बताया कि वह जनसंघ के स्थापना करने वालों में से एक थे तथा 1968 से 73 तक इस पार्टी के अध्यक्ष भी रहे।साथ हो मोरारजी देसाई की सरकार में 1977 से 79 तक विदेश मंत्री भी रहे।कहा कि उन के दिखाए मार्ग पर चलना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी।व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष व वरिष्ठ भाजपा नेता प्रयाग चौहान,हरि भगवान चौबे,मंजय राय, ओम शंकर राय,मैनेजर चौहान,धर्मेन्द्र गुप्त,विनोद शंकर गुप्त,रमेश गुप्त,राजेश चौहान,हरिन्द्र वर्मा,त्रिवेणी चौहान,कपिल तुरैहा आदि मौजूद रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button