कानून कायदे को ताक में रखकर लाखों रुपए का माल खरीदने का पनप रहा है कबाड़ियों का धंधा

ग्लोबल टाइम्स-7
न्यूज़ नेटवर्क
शेष नारायण मिश्रा
तहसील न्यूज ब्यूरो सिकंदरा
27 अक्टूबर 2022
सिकंदरा कानपुर देहात। सिकंदरा तहसील के प्रमुख कस्बों में कबाड़ियों की दुकानों की भरमार हो गई है। और कबाड़ खरीदने वाले धंधेवाज ग्राहकों से कबाड़ सस्ते दर पर खरीद कर भीषण कमाई करने का धंधा अपना रहे हैं। लेकिन वहीं पर उपरोक्त धंधों में व्यस्त कबाड़ी माल एकत्रित हो जाने पर डीसीएम गाड़ियों पर लादकर कानपुर शहर के लिए रवाना कर देते हैं। और इनकम टैक्स की भारी पैमाने पर चोरी का अंजाम देते हैं। प्राप्त खबरों के अनुसार कस्बा सिकंदरा राजपुर मैं भारी पैमाने पर दर्जनों दुकानें खुल गई है जिनके पास टेन नंबर एवं प्रदूषणमुक्त संबंधी नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। और धड़ल्ले से सुबह से शाम तक खरीदारी का अंजाम देते हैं। इतना ही नहीं कस्बा राजपुर के निकट गांव पैलावर के डेरा रोड के किनारे भारी पैमाने पर कबाड़ खरीदने का धंधा कई वर्षों से जारी है। जिसका कबाड़ खरीदने का धंधा करीब 5 बीघा जमीन के विस्तार में फैला हुआ है और हर दिन डीसीएम गाड़ियों से लदान की जाती है। और लाखों रुपया का कबाड़ प्रति दिन कानपुर रवाना किया जाता है। लेकिन जिले का सेल टैक्स विभाग कार्रवाई करने में निष्क्रिय साबित हो रहा है जिससे धड़ल्ले से धंधा पनप रहा है।