वरिष्ठ पत्रकार वी0पी0 सिंह के निधन पर शोक सभा आयोजित।

हरदोई।
जीटी70011
जिला हरदोई के संडीला कस्बा के वरिष्ठ पत्रकार एवं दैनिक अखबार ‘अमर उजाला’ के मुख्य संवाददाता वी0पी0 सिंह का शनिवार को निधन हो गया। वह 73 वर्ष के थे।उनके पारिवारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। उनके परिवार में पत्नी और दो बेटियां हैं। वह पिछले कुछ वक्त से अस्वस्थ थे।
हउनके निधन पर सण्डीला प्रेस क्लब/अवध पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सण्डीला प्रेस कल्ब कार्यालय पर शोकसभा आयोजन किया।सभा में अवध पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अनुराग अस्थाना ने कहा की वरिष्ठ पत्रकार वी0पी0सिंह ने पत्रकारिता के नीतिशास्त्र और मूल्यों को बरकरार रखा। अपने करियर के दौरान उन्होंने कई दिलचस्प खबरें और साक्षात्कार किए।संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष हरिअमोल सिंह ने कहा कि वरिष्ठ पत्रकार ने दशकों के अपने अनुभव के साथ पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी जगह बनायी थी।
प्रेस क्लब के संयोजक मुईज़ साग़री ने कहा कि जनपद ने एक ऐसा उत्कृष्ट पत्रकार को खो दिया है, जिन्होंने हमेशा इस पेशे के मूल्यों को बनाए रखा।
प्रेस क्लब अध्यक्ष अमित कुमार मौर्य ने बताया एक शिक्षक के रूप में अपने करियर की शुरुआत करने वाले वी0पी0सिंह ने शिक्षा जगत में सेवा देने के बाद वकालत पेशे से जुड़ गये थे। साथ में उन्होंने दैनिक समाचार पत्र अमृत प्रभात में मुख्य संवाददाता की जिम्मेदारी भी संभाली।प्रेस क्लब के महामंत्री लाल चन्द्र चौरसिया ने कहा की हम सबके संरक्षक वरिष्ठ पत्रकार वी0पी0सिंह की कमी हम सबको हमेशा खलेगी।वह अवध पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश व सण्डीला प्रेस क्लब के संरक्षक थे। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार पत्रकार वसीम अहमद सिद्दीकी,डॉ0के0जी0गुप्ता, राजेश गुप्ता,शिवाकांत तिवारी, पूर्व चेयरमैन शैलेश अग्निहोत्री, एसएम आकिल, अमित कुमार मौर्य, हिमांशु गुप्ता, बुद्धसेन सोनी,मो. आरिफ, रितेश सिंह लकी, मुकेश सिंह, रामानुज यादव, तौहीद अहमद, अरविंद त्रिपाठी, गंगाराम,अनिल राठौर सहित तहसील क्षेत्र के पत्रकार मौजूद रहे।






