उत्तर प्रदेशलखनऊ

आरोप-प्रत्यारोप के बीच स्कूल प्रबंधक चुनाव संपन्न !

एक पक्ष ने किया चुनाव का बहिष्कार लगाया धांधली का बड़ा आरोप

चुनावी प्रक्रिया की जिला विद्यालय निरीक्षक को जानकारी नहीं

Gt 7 news network
Vikas Awasthi
खबर भाग्यनगर से

किसान एजुकेशन सोसायटी/ किसान इंटर कॉलेज भाग्यनगर मैं आज प्रबंधक अध्यक्ष और सदस्यों का चुनाव हुआ। जिसमें मौजूदा स्थिति में कोई भी प्रधान समिति मान्य नहीं हुई, और चुपचाप सोसाइटी की प्रबंध समिति एवं कालेज की प्रबंध समिति में कुछ बदलाव किया गया ।लेकिन ऐसे 20 सदस्य के नाम जोड़े गए जिनको कई वैधानिकढंग से साधारण सभा का सदस्य नहीं बनाया गया। डिप्टी रजिस्ट्रार द्वारा जारी सूची को दर्शाया गया ।जिसमें 24 तारीख को पेपर में विज्ञप्ति देकर चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की गई
चुनाव में आरोप-प्रत्यारोप के बीच प्रबंधक के भतीजे संतोष यादव को चुनाव परीक्षक बना दिया गया जो कि उस कमेटी का सदस्य भी निर्वाचित हैं। जबकि कमेटी का सदस्य होने के बावजूद चुनाव पर्यवेक्षक नहीं बनाया जा सकता है इस नियम को सरासर ताक पर रखा गया। 115 सदस्यों में सदस्यों को इसकी जानकारी ना ही फोन द्वारा ना ही डाक द्वारा दी गई। इसका सही जवाब पर्यवेक्षक ना दे सके। ना ही चयनित कमेटी के सदस्य आनन-फानन में इस चुनाव को संपन्न कराया गया। जिससे एक निष्पक्ष चुनाव की छवि पर गहरा आघात माना जा सकता है।इसमें अशोक यादव को प्रबंधक चुना गया और शांति शरण गुप्ता, गिरि शरण, नरेंद्र, मोहन, रमेश, चंद्रकांति मीरा मुकेश कुमार मानसिंह ओमकार भगवान महेश अशोक यादव श्याम कुमारी विनोद यादव चयनित और पदेन सदस्य नामित किए गए। वही शैलेंद्र गुप्ता ने आरोप लगाया गया यह सब एक कूट रचित कार्यवाही के अंतर्गत चुनाव संपन्न कराया गया। जोकि निराधार सरासर गलत है। इस चुनाव का बहिष्कार करता हूं।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button