धर्म के प्रचार सत्संग व शाकाहार से आएगा रामराज्य-पंकज !

जीटी-70017 राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
16 मार्च 2023
औरैया। गुरुवार को अजीतमल तहसील क्षेत्र के जुआ पुल के समीप मैदान में जय गुरुदेव संगत द्वारा निकली 33 दिवसीय शाकाहार- सदाचार, मध निषेध, आध्यात्मिक वैचारिक जन जागरण यात्रा में जय गुरुदेव धर्म प्रचारक संस्था अध्यक्ष पंकज का क्षेत्रीय लोगों द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। भव्य पंडाल में आयोजित सत्संग कार्यक्रम में महिलाओं व पुरुषों की हजारों की संख्या में मौजूद श्रद्धालुओं के बीच पंकज ने अपने उद्बोधन में गुरु के स्थान को सर्वोपरि बताते हुए गुरु की महिमा की विस्तृत चर्चा करते हुए उन्होंने कहा गुरु के बिना परमार्थ का ज्ञान संभव नहीं है।
उन्होंने कहा कि ब्रह्मा और महेश सभी गुरु है। 84 लाख योनियों के नरको को भोगने के बाद बड़े भाग्य से मनुष्य का तन मिलता है और मनुष्य का तन ही परमात्मा को पाने का दरवाजा है। मनुष्य का शरीर हरि मंदिर है, जिसमे परमात्मा बैठा है। उन्होंने कहा परमात्मा को प्राप्त करने के लिए मुख्य रूप से तीन बिंदु सुमिरन, ध्यान, भजन को अपने जीवन में धारण कर लिया तो निश्चित ही परमात्मा की प्राप्ति हो जाएगी, वही उन्होंने देश में राम राज्य लाने के लिए कहा कि गांव-गांव में धर्म के प्रचार, शाकाहार, सत्संग से अच्छे समाज का निर्माण होगा और कलयुग से सतयुग आ जायेगा। कार्यक्रम में जय गुरुदेव संगत के प्रांतीय अध्यक्ष संतराम चौधरी, बिहार प्रांत के अध्यक्ष मृत्युंजय झा, डॉ कुंवर बृजेश सिंह, नरेंद्र सिंह बघेल डीडी शुक्ला, शिवराज सिंह विशेष रूप से मौजूद रहे जयगुरुदेव संगत के प्रांतीय अध्यक्ष संतराम चौधरी ने बताया 33 दिवसीय जन जागरण यात्रा का समापन 15 अप्रैल को जनपद इटावा के पाली गांव में होगा। कार्यक्रम के आयोजन में वीरेंद्र सिंह, अरुण यादव, कपिल यादव प्रधान, अतर सिंह कुशवाहा, गुड्डू यादव, सुभाष यादव, ललित कुमार, उमेश सिंह, आदि क्षेत्रीय संगत सदस्यो का सहयोग रहा।