उत्तर प्रदेशलखनऊ
शारदीय नुमाईश की हुई शुरुआत

मेले में सजी खाने पीने से लेकर मनोरंजन की दुकानें
ग्लोबल टाईम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क टीम कंचौसी औरैया ब्लॉक संवाददाता ब्रजेश बाथम।
प्रति वर्ष की तरह राम रतन कालेेज रोड के पास एक महीने से अधिक चलने वाले शारदीय मेले की शुरुआत हो चुकी है। मेला मे पिछले रविवार से हवन-पूजन के साथ विधिवत शुरू हो गया है जिसमे बाहर से झूला, सर्कस, वर्तन ,कपडा ,खाने चाट फूड ,मनोरंजन ,आदि की दुकाने सज चुकी है ।मेला मालिक नरसिंह यादव ने बताया कि मेला एक माह चलेगा जिसमे सुरक्षा रोशनी पेयजल की व्यवस्था की जा रही है लोगो का आना शुरू हो गया है।