उत्तर प्रदेशलखनऊ

11 फरवरी को इटावा में लगने वाली लोक अदालत के संबंध में अश्वनी त्रिपाठी ने किया लोगों को जागरूक

ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज़ नेटवर्क रिपोर्ट : संजीव भदौरिया बकेवर लखना इटावा

लखना बकेवर इटावा। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ एवं राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यपालक अध्यक्ष सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ति संजय किशन कौल के निर्देश पर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जनपद न्यायाधीश विनय कुमार त्रिवेदी और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव अपर जिला जज श्वेता श्रीवास्तव के संयोजन में कस्बा लखना में प्री लिटिगेशन लोक अदालत का प्रचार प्रसार किया गया
इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के प्राविधिक स्वयंसेवक अश्वनी त्रिपाठी ने कहा कि यदि आप लोगों के परिवार में, आप लोगों के परिजनों में ,या इष्ट मित्रों में कोई भी पति-पत्नी का घरेलू विवाद चल रहा हो तो आप लोग ऐसे लोगों को बताइए कि न्यायालय सभागार इटावा में दिनांक 11 फरवरी 2023 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है वहां पर पहुंच कर अपने वादों को आपसी सुलह समझौते से निपटाया जाएगा
श्री त्रिपाठी ने आगे कहा कि लोक अदालत में आपके वादों का निस्तारण बिल्कुल निशुल्क तरीके से किया जाएगा आपको कोई वकील भी नहीं करना है,
आप सभी लोगों से निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या में उपरोक्त राष्ट्रीय लोक अदालत में पहुंचकर अपने वैवाहिक विवादों को आपसी सुलह समझौते से निस्तारित कराएं और राष्ट्रीय लोक अदालत का लाभ उठाएं
इस अवसर पर देवेश चौहान, रामेंद्र सिंह, पंकज अग्निहोत्री, रानू तिवारी, कमला देवी, सुनीता, रीना, विमलेश, उपेंद्र सिंह, गोलू, विवेक, सौरभ आदि दर्जनों लोग उपस्थित रहे ।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button