उत्तर प्रदेश

ट्रक ने दो बाइकों को लिया चपेट में, बाईके हुईं चकनाचूर

*जीटी 7 रामजी पोरवाल संवाददाता तहसील ब्यूरो औरैया अजीतमल रिपोर्ट। 22 मार्च 2025*
*#अजीतमल,औरैया।*  बाबरपुर कस्बे के हाईवे किनारे खडी बाइकों को ट्रक ने चपेट मे ले लिया। गनीमत रही कोई घायल नही हुआ।  लेकिन बरैला गाँव निवासी दीपू सिंह और सचल पशुचिकित्सा वाहन के चालक सहार थाना क्षेत्र के गाँव मदारी पुरवा निवासी संजीव कुमार की बाइकें ट्रक में फंसकर घिसटती चले जाने से क्षतिग्रस्त हो गई।
     बतौर चालक, इटावा निवासी इरफ़ान खान कानपुर से परचून का सामान कंटेनर में लोड कर इटावा ले जा रहा था। बाबरपुर कस्बे के, हाईवे किनारे स्थित नायरा पेट्रोल पंप के पास स्थित मोटर मिस्री और चाय की रखी गुमटी के पास कुछ लोग बाइक खडी कर सामान खरीद रहे थे। पीछे से आ रहे किसी अज्ञात ट्रक ने तेज स्पीड से चलते हुए कंटेनर मे पीछे से टक्कर मार दी। कंटेनर अनियंत्रित हो गया। और दो बाइकों को अपनी चपेट में ले लिया।  बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि बाइकों पर कोई बैठा नही था। जिसकी वजह से कोई घायल नहीं हुआ।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button