उत्तर प्रदेशलखनऊ

भारतीय जीवन बीमा निगम की भरथना शाखा ने अपने विकास अधिकारी श्री उमेश वर्मा को दी ढोल नगाड़े बजाकर भावभीनी विदाई

ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज़ नेटवर्क रिपोर्ट संजीव भदौरिया

बकेवर इटावा भारतीय जीवन बीमा निगम की भरथना शाखा ने अपने चहेते विकास अधिकारी श्री उमेश वर्मा को अवकाश प्राप्त करने के बाद भावभीनी एवं अश्रुपूरित विदाई दी इस अवसर पर ढोल नगाड़ों से श्री वर्मा जी का स्वागत किया गया एवं उनके साथी विकास अधिकारियों ने फूल मालाओं से लादकर उनका भव्य स्वागत किया इस अवसर पर श्री उमेश वर्मा जी के साथ उनके परिवारी जन पुत्र ,पुत्री पुत्र वधू बहन आदि भी वर्मा जी के साथ विदाई समारोह में शामिल हुए थे कार्यक्रम की अध्यक्षता भरथना शाखा के प्रबंधक श्री विक्रांत गर्ग एवं कुशल एवं भावपूर्ण संचालन विकास अधिकारी रविंद्र जी मिश्रा ने किया ।
इस भावुक अवसर पर शाखा के सभी विकास अधिकारियों ने श्री उमेश वर्मा को अपना सच्चा मित्र सहायक सुख दुख में भागीदार रहने वाला सौम्य एवं सरल स्वभाव का अति संवेदनशील व्यक्ति बताया सभी विकास अधिकारियों ने अपने साथ ही विकास अधिकारी अवकाश प्राप्त कर रहे विकास अधिकारी उमेश वर्मा की भूरी भूरी प्रशंसा की इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे शाखा प्रबंधक विक्रांत गर्ग ने कहा कि मैं श्री वर्मा को लगभग 2 वर्षों से ही जानता हूं लेकिन इन 2 वर्षों में श्री वर्मा ने मुझे अपनी कार्यप्रणाली से बहुत ही प्रभावित किया वर्मा जी बेहद गंभीर और केवल अपने कर्तव्य को ही देव पूजा समझने वाले एकमात्र विकास अधिकारी रहे हैं इनकी जितनी भी प्रशंसा की जाए कम होगी शाखा के सहायक विकास अधिकारी संजय सिंह ने वर्मा जी को शांतिप्रिय एवं कर्तव्यनिष्ठ एवं व्यवहार कुशल व्यक्ति बताया उन्होंने कहा की आप अपने कर्तव्यों के प्रति अति संवेदनशील रहे कार्य को ही पूजा समझते रहे एवं अपने अभी कर्ताओं को सदा ईमानदारी कर्तव्यनिष्ठा और और मेहनत के प्रति जागरूक करने की प्रेरणा देते रहें इस अवसर पर विकास अधिकारी श्री अवनीश तिवारी अवधेश कुमार चतुर्वेदी राजेश जी शर्मा अनिल द्विवेदी गौरव बाबू बघेल आशीष जी गुप्ता अजय शर्मा मोहित यादव प्रशासनिक अधिकारी राजेश राजपूत जी राम गोपाल गुप्ता कृष्ण अवतार जी तथा श्री उमेश वर्मा जी के सानिध्य में कार्य कर रहे अभी कर्ताओं ने शाखा प्रांगण में ढोल नगाड़ा एवं करतल ध्वनि के साथ फूल मालाओं से उमेश वर्मा जी का भव्य स्वागत किया तथा कार्यक्रम के उपरांत भी सभी लोग ढोल नगाड़ा नगाड़ों के साथ के साथ वर्मा जी को विदाई देते हुए काफी दूर तक उनके साथ गए इस अवसर पर श्री वर्मा जी श्री रविंद्र मिश्रा जी सहित सभी लोग भावुक हो गए इस अवसर पर वर्मा जी के सानिध्य में कार्य कर रहे अभी कर्ताओं में दामोदर पाठक महेंद्र सिंह पाल प्रभात त्रिपाठी हरिकिशन संजीव भदौरिया कुलदीप त्रिपाठी प्रदीप तिवारी विवेक पोरवाल गया सिंह उदय प्रताप एमडीआरटी आदि लोग भी शामिल थे ।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button