सपा प्रतिनिधि मंडल ने तेज आंधी के साथ हुई बारिश के साथ गिरे ओले से किसानों की फसलों के नुकसान का किया निरीक्षण

राजेन्द्र सिंह धुआँधार संवाददाता ग्लोबल टाईम्स 7 न्यूज नेटवर्क लखनऊ उत्तर प्रदेश
कन्नौज : ठठिया क्षेत्र में हुई ओलावृष्टि में किसानों की बर्बाद हुई फसलों को देखने सपा का प्रतिनिधि मंडल पहुंचा गाँव।
राजेश यादव पूर्व जिला पंचायत सदस्य,श्याम सिंह जिला पंचायत सदस्य, सपा के पूर्व विधायक अनिल दोहरे का बेटा एस दोहरे सहित तमाम कार्यकर्ताओं ने आज रात की बारिश में हुएं नुकसान का स्थलीय निरिक्षण किया बारिश और ओलावृष्टि से किसानो के सपनों को कुचल कर रख दिया है किसान अपनी इसी फसल को बेचकर साल भर अपने बच्चो की पढ़ाई खाने की व्यवस्था और जरूरत की अन्य आवश्यकताओं की पूर्ति करता है परंतु ओलावृष्टि में उसकी सारी फसल को बर्बाद कर दिया है इसलिए हम सरकार से किसानो को तुरन्त आर्थिक सहायता देने की मांग करते हैं अन्यथा कोई किसान इस सदमे में कोई गलत कदम उठाता है तो उस गलत कदम के लिए सरकार जिम्मेदार होगी