अधेड को रास्ते में घेर दवंगों ने की मारपीट
थाना प्रभारी ने नहीं की कार्रवाई तो एसपी से हुई शिकायत
ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, जिला ब्यूरोचीफ राम प्रकाश शर्मा औरैया।
बिधूना, औरैया। निमंत्रण खाकर दूसरे गांव से रात में वापस अपने घर लौट रहे अधेड़ को उसके ही गांव के दबंगों ने रास्ते में घेर कर मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है। घटना की पुलिस से शिकायत किए जाने के बावजूद कार्यवाही न होने पर पुलिस अधीक्षक से कार्रवाई की गुहार लगाई गई है। पुलिस अधीक्षक ने जांच कराकर कार्रवाई करने के साथ उसका चिकित्सीय परीक्षण कराने के भी थाना प्रभारी को निर्देश दिए है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बिधूना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पुर्वा धन्ना निवासी निशा पुत्री संतोष ने पुलिस अधीक्षक को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि बीती रात उसके पिता संतोष समीप के गांव के ग्राम रौंदापुर से निमंत्रण खाकर अपने गांव वापस लौट रहे थे तो रास्ते में घात लगाए बैठे उसके ही गांव निवासी अंकित कुलदीप और राजेंद्र ने मिलकर लाठी-डंडे व लात-घूसों से उसके पिता को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना की सूचना रात को ही पुलिस को दी गई किंतु पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की जिस पर उसके द्वारा इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक से की गई है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने थाना प्रभारी को मामले की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने के साथ घायल का उपचार कराने के भी निर्देश दिए हैं।