गम्भीर रूप से घायल हुए व्यक्ति की हुई मौत
इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में घायल ने दम तोड़ा

ग्लोबल टाइम्स-7 न्यूज़ नेटवर्क
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
31 जनवरी 2023
शिवली कानपुर देहात, कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत भाऊपुर में स्थित इन्डस टावर पर हुए हमले में गम्भीर रूप से घायल हुए गाँव रंजीतपुर निवासी अखिलेश कुमार उर्फ पुतानी सिंह की इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई, मृत्यु की सूचना पर पहुंचीं पुलिस द्वारा आवश्यक औपचारिकता पूरी करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है |
बतातें चलें कि रंजीतपुर गाँव निवासी अखिलेश कुमार भाऊपुर के पास स्थित इन्डस टावर में जनरेटर आपरेटर पद पर कार्यरत थे जहाँ पर 19 जनवरी की रात में हुए विवाद के बाद हुई मारपीट में गम्भीर रूप से घायल हो गये थे, परिजनों द्वारा इलाज के लिए कानपुर ले गए थे , आराम मिलने के बाद वापस घर ले आए थे |सोमवार को सुबह पुत्र अमित सिंह द्वारा शिवली कोतवाली में पांच लोगों के बिरूद्ध मारपीट तथा जानलेवा हमला करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया गया था, दोपहर बाद अखिलेश की हालत फिर गम्भीर हो जाने के कारण परिजन फिर से इलाज के लिए कानपुर लिए जा रहे थे, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में अखिलेश कुमार सिंह की मौत हो गई|
परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा आवश्यक कागजी कार्यवाही पूर्ण करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है |