जिला बार एसोसिएशन महामंत्री की मांग पर पालिकाध्यक्ष ने वार्ड का किया निरीक्षण

जलभराव से निजात को जल निकास नाली सड़क बनवाने का दिया भरोसा
जीटी-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट रामप्रकाश शर्मा।
03 फरवरी 2024
#औरैया।
जिला बार एसोसिएशन औरैया के महामंत्री की औरैया नगर के वार्ड आर्यनगर में जलभराव से निजात के लिए जल निकास नाली बनवाने व खराब सड़क की मरम्मत कराए जाने की मांग पर पालिकाध्यक्ष ने रविवार को बरसते पानी में मौके पर निरीक्षण कर जल्द समस्या के निराकरण का भरोसा दिया। जिला बार एसोसिएशन के महामंत्री शैलेश कुमार चतुर्वेदी पप्पल द्वारा औरैया शहर के वार्ड नंबर आर्यनगर में जल भराव की समस्या के साथ खराब सड़क की बदहाली से निजात दिलाए जाने की मांग की गई जिस पर नगर पालिका परिषद औरैया के अध्यक्ष अनूप कुमार गुप्ता सभासद प्रतिनिधि कुलदीप राजपूत आदि ने रविवार को बरसते पानी के बीच उपरोक्त वार्ड में समस्याओं का निरीक्षण किया और जल्द जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के साथ सभी समस्याओं के निराकरण का भी भरोसा दिया। पालिकाध्यक्ष अनूप कुमार गुप्ता ने कहा कि खराब सड़क व जल भराव की समस्या का बहुत जल्द निस्तारण करा दिया जाएगा। पालिकाध्यक्ष के आश्वासन पर जिला बार एसोसिएशन के महामंत्री शैलेश कुमार चतुर्वेदी ने उन्हें धन्यवाद दिया। इस मौके पर सभासद रिंकी राजपूत अधिवक्ता शिवम शर्मा अनुराग त्रिपाठी सोनू चतुर्वेदी आदि प्रमुख लोग लोगों के साथ वार्ड के बाशिंदे मौजूद थे।