उत्तर प्रदेशलखनऊ

डा.जसवंत सिंह बने ऑल इंडिया धनगर समाज के प्रदेश प्रभारी,कहा आरक्षण की मांग होगी तेज

जीटी-70017, राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
05 नवंबर 2023

#औरैया।

ऑल इंडिया धनगर समाज महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र सिंह धनगर ने ककोर कस्बा निवासी डॉ जसवंत सिंह धनगर को प्रदेश प्रभारी व वरिष्ठ सलाहकार के पद पर नियुक्त किया। जिससे समाज के लोगों ने खुशी जाहिर की है। डॉ. जसवंत सिंह ने कहा की धनगर समाज को अनुसूचित जाति आरक्षण की लड़ाई अब और तेज की जायेगी जिससे समाज को उसका हक मिल सके।
ऑल इंडिया धनगर महासभा में प्रदेश प्रभारी बनने पर समाज के लोगों ने उन्हें बधाई दी और माला पहनाकर उनका स्वागत किया। इस मौके पर उन्होंने कहा की समाज के हक की लड़ाई लड़ी जाएगी। कहा की सरकार ने धनगर जाति को अनुसूचित जाति में समलित किया है लेकिन जिला प्रशासन उस आदेश को नही मान रहे और धनगर समाज के लोगों के जाति प्रमाण पत्र जारी नही कर रहा है। जिसमे उच्च न्यायालय तक दिशा निर्देश दे चुका है। बताया की अब धनगर समाज की अनुसूचित जाति के प्रमाण पत्र दिलाने के लिए पूरे प्रदेश में सड़को पर उतरकर हक की लड़ाई लड़ी जाएगी।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button