जिले के स्वास्थ्य विभाग की मिलीभगत से कस्बा संदलपुर में झोलाछाप डॉक्टरों की भरमार

ग्लोबल टाइम्स-7
न्यूज़ नेटवर्क
शेष नारायण मिश्रा
तहसील न्यूज़ ब्यूरो सिकंदरा
14 सितंबर 2022
चिकित्सा के नाम पर मरीजों के साथ हो रहा खिलवाड़।
स्वास्थ्य विभाग कार्रवाई करने में उदासीन
सिकंदरा कानपुर देहात। कस्बा संदलपुर में स्वास्थ्य विभाग की मिलीभगत से बिना डिग्री के झोलाछाप डॉक्टरों की भरमार है। जो कि खुले आम मरीजों के जिंदगी के साथ चिकित्सा के नाम पर खिलवाड़ कर रहे है और मनमाने ढंग से मरीजों का आर्थिक शोषण कर रहे हैं। प्राप्त खबरों के अनुसार तहसील सिकंदरा के कस्बा संदलपुर में गत 1 वर्षों से जिले के स्वास्थ विभाग की मिलीभगत से झोलाछाप डॉक्टरों की भरमार हो गई है। इतना ही नहीं मरीजों की हालत के सुधार के नाम पर बोतले टांग देते हैं और इलाज के नाम पर लंबे चौड़े लाली पाप दिखाकर खुलेआम आर्थिक शोषण कर रही है। जब मरीज की हालत गंभीर हो जाती है तो बेचारा मरीज सरकारी अस्पतालों की शरण लेने के लिए मजबूर हो जाता है जिसका उपचार हो ना डॉक्टरों के लिए नासूर बन जाता है और बेचारा मरीज अपनी जिंदगी को गवा देता है। क्या जिले का स्वास्थ्य विभाग कस्वा संदलपुर में छापामार अभियान चलाएगा।