उत्तर प्रदेशलखनऊ
महीनों से खराब पड़ी हाई मास्क लाईटो को दुरुस्त किया गया

जीटी-70025, ओम कैलाश राजपूत संवाददाता फफूँद।
26 जून 2023
#फफूँद,औरैया।
सोमवार को नगर के ख्याली दास तिराहे पर लगी हाई मास्क लाईट महीनों से खराब पड़ी थी जिससे तिराहे पर अंधेरे का साम्राज्य था तथा सुरक्षा के लिहाज से यहां खतरा बना रहता था। तिराहा होने की बजह से छोटे बड़े वाहन तथा पैदल यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता था। जब इन हाई मास्क लाईटो के ना जलने से मोहल्ले के लोगों ने नवनिर्वाचित चेयरमैन अनवर से कहा तो उन्होंने मामले को संज्ञान में लेते हुए तिराहे पर लगी हाई मास्क लाईट को आज सोमवार को रिपेयर करा कर खंम्बा में लगा दी गई, वहीं मुहल्ले वासियों ने नव निर्वाचित चेयरमैन को शुक्रिया अदा किया और कहा कि नगर वासियों को ऐसे ही चेयरमैन की नगर में आवश्यकता थी।






