श्री बाबा मुक्तेश्वर धाम में होली मिलन सम्मान समारोह का आयोजन हुआ

होली मिलन सम्मान समारोह के आयोजक कालिका सिंह व चंद्रिका सिंह ने सभी का गुलाल अमीर अंग वस्त्र से सम्मान किया
ग्लोबल टाइम्स 7
न्यूज़ नेटवर्क
उन्नाव ब्यूरो
फुन्नी त्रिपाठी

उन्नाव तहसील बीघापुर थाना बारा सगवर क्षेत्र के गांव धानी खेड़ा में श्री बाबा मुक्तेश्वर महादेव मंदिर पशु बाजार धानी खेड़ा में होली मिलन सम्मान समाऱोह का आयोजन किया गया जिसमें हिलगी मझिंगवां बैयगुलाल खेड़ा रौतापुर रिशाल खेड़ा माधवपुर गनेशी खेड़ा धानी खेड़ा धनकोली देवराहार सहित फाग की टीमों ने बढ़कर हिस्सा लिया कार्यक्रम आयोजक कालिका सिंह, व चंद्रिका सिंह, कुलदीप सिंह लाला ने आए हुए सभी लोगों का स्वागत सम्मान किया जिसमें चंद्रिका बक्स परौरी व बैगुलाल खेड़ा के मध्य जोरदार प्रदर्शन रहा आयोजित कार्यक्रम में धानी खेड़ा प्रधान दिलीप निर्मल, रामबाबू गुप्ता, माना बाजपेई फसल चिकित्सक उद्यान पति बृजेंद्र प्रताप सिंह राजू बीघापुर ब्लॉक प्रतिनिधि प्रकाश सिंह भोले सिंह प्रधान बैयगुलाल खेड़ा ब्लॉक प्रमुख पति पवन पासवान, अवधेश सिंह परौरी, लक्ष्मी सिंह लाला सिंह रजान सिंह रिशाल खेड़ा अमर बहादुर सिंह चौहान लालु मेडिकल गुड्डन मेडिकल रामू रावत अशोक कुमार एल,आई,सी, केशन निर्मल,पाल निर्मल, सहित सैकड़ो की तादाद में लोग मौजूद रहे