उत्तर प्रदेश

CM योगी को वोट देना पड़ा भारी, शौहर ने बीवी को तीन तलाक देकर घर से निकाला

ग्लोबल टाइम्स-7
न्यूज़ नेटवर्क

रविकान्त द्विवेदी

उत्तर प्रदेश के मुराबादबाद से तीन तलाक का सनसनीखेज मामला सामने आ रहा है. यहां एक महिला का आरोप है कि उसने सीएम योगी आदित्यनाथ और पीएम नरेंद्र मोदी का सर्मथन किया इसलिए उसके शौहर ने तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच रही है. पीड़िता की शिकायत के बाद एसएसपी ने मामले में कोतवाली थाना पुलिस को जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला मुरादाबाद के कोतवाली क्षेत्र का है. पीड़ित महिला का कहना है की मेरी शादी 2019 में हुई थी. शादी के बाद 6 माह तक तो सब कुछ ठीक था लेकिन कुछ दिन बाद मेरी ननद ने मुझे दहेज के ताने देने लगी और तलाक की धमकी देने लगी की मैं तुझे भाई से तलाक दिलवाकर ही छोडूंगी मेरा पति भी उनका साथ देता था. पीड़ित महिला का कहना है कि मैं इंसाफ चाहती हूं. ऐसे जो लोग घर बैठे-बैठे तलाक दे देते हैं और लड़कियों की जिंदगी खराब कर रहे है.इन पर कार्रवाई होनी चाहिए।

वहीं महिला के पति मोहम्मद नदीम की तरफ से भी कानूनी नोटिस भेजा गया है. नोटिस में महिला पर आरोप लगाया गया है कि महिला परिवार में रहना नहीं चाहती और पत्नी धर्म नहीं निभा रहीं है. इसलिए नियमानुसार उसे कानूनी नोटिस भेजा जा रहा है. क्योंकि तीन तलाक एक समय में देना गैर कानूनी है।

पीड़ित महिला के पति ने एसएसपी से जांच कर न्याय की मांग की है. उसका कहना की मेरी बीवी मुझे गलत तरीके से फंसा रही है और मेने उसको ही हिंदुस्तान के कानून और शरीयत के हिसाब से तलाक दिया है. पति ने कहा की पत्नी हमेशा धमकी देती है की बीजेपी की सरकार है तुम कितना भी कर लो सबको जेल भिजवाऊंगी।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button