भगवान श्री कृष्ण ने मामा कंस का वध कर प्रजा का किया कल्याण श्री कान्त द्विवेदी

ग्लोबल टाइम्स-7
007
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात #पुखरायॉ
नगर पालिका बैकंट हाल मे चल रही भगवत कथा बुधवार को
कथावाचक डॉक्टर श्रीकांत द्विवेदी ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण ने कंस का वध कर प्रजा का मुक्ति दिलाई उन्होंने कहा कि कंस ने अपने दुश्मन कृष्ण का वध करने के लिए 12 यत्न किया लेकिन 12 यत्नों में हर बार असफल रहा ।अंत में उसने अपने चाचा अक्रूर को गोकुल भेज कर कृष्ण को मथुरा लाने के लिए आदेश दिया। जिस पर अकूर जो कंस के मंत्रिमंडल में मंत्री थे कंस का आदेश मानकर अक्रूर गोकुल कृष्ण को लेने गोकुल पहुंचे और भगवान कृष्ण रथ पर सवार होकर मथुरा आए। मथुरा में घुसते ही एक कबड़ी मिली भगवान कृष्ण ने उससे उसका परिचय पूछा उसने कहा भगवान हमें क्षमा कर देना पिछले जन्म में हम मंथरा थी हमारे कहने पर ही कैकेयी ने आपको 14 वर्ष के लिए वनवास भेजा था ।भगवान श्री कृष्ण ने कहा कि आपने यदि कोई आदेश ना करती तो हम केवल राजा बनके रह जाते । हम राम से पुरुषोत्तम बने और भगवान का दर्जा प्राप्त हुआ उन्होंने बाय पैर का इशारा करते ही कुबड़ी को मुक्ति कर दी और वह सुंदर नारी बन गई भगवान श्री कृष्ण का मथुरा में मल युद्ध हुआ लेकिन जब पराजित हो गए तो कंस खुद लड़ने आ गया और भगवान कृष्ण ने उसको पराजित करते कंस का वध कर दिया। प्रजा को मुक्ति मिल गई।