जिले में फूलों की खेती से मिल रहा रोजगार

अपेक्षा एनजीओ के माध्यम से कराई जा रही रोजगार परक खेती
ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, जिला संवाददाता राम प्रकाश शर्मा औरैया।
औरैया। जनपद के विकासखंड औरैया एवं भाग्यनगर क्षेत्र में अपेक्षा एनजीओ के तहत फूलों की खेती को एनजीओ संचालिका द्वारा प्रोत्साहन दिया जा रहा है। काश्तकारों द्वारा गेंदा एवं गुलाब की खेती कराई जा रही है।जिससे काश्तकार रोजगार से जुड़कर आत्मनिर्भर हो रहे हैं।

गेंदा एवं गुलाब के फूलों की बाजारों में अधिक मांग रहती है जिसे बेचकर कास्तकार लाभान्वित होते हुए अपनी रोजी-रोटी चलाते हैं। फूलों की खेती से कास्तकार आत्मनिर्भर बन रहे हैं। इसके साथ ही वह स्वरोजगार से भी जुड़ जाते हैं।
विकासखंड औरैया क्षेत्र के ग्राम पैगंबरपुर, शहवदिया लोहियापुर के अलावा विकासखंड भाग्यनगर क्षेत्र के ग्राम पीपरपुर आदि में काश्तकारों द्वारा गेंदा एवं गुलाब की खेती की जा रही है।

अपेक्षा महिला एवं बाल विकास समिति औरैया द्वारा विगत 6 वर्षों से अधिक से महिला आजीविका व किसानों की आय दो गुनी हो इस मुद्दे पर जनपद औरैया के लगभग 40 गांव में नाबार्ड के सहयोग से कार्य कर रही है। किसानों की आय दो गुनी हो इसके लिए किसानों के रुचि एवं खेत के अनुसार उन्हें नगदी फसल उत्पादन करना, सिखाया जाता है। किसानों को तकनीकी ज्ञान एवं कौशल के लिए संस्था दूसरे जनपद एवं राज्यो में किसानों को शैक्षणिक भ्रमण एवं प्रशिक्षण का सहयोग करती है।

जैविक कृषि से सब्जी उत्पादन करना एवं फूलो की खेती करना मसाला एवं औद्यानिक फसल उगाकर किसान अपनी आजीविका बढ़ा रहे है। औरैया विकास खण्ड के पैगम्बरपुर, तुर्कीपुर, शिवकरपुर, शहबदिया व लोहियापुर आदि गांव में वर्ष 2020 से गेंदा व गुलाब गिलाइडियो की लगभग 20 हेक्टेयर जमीन में महिलाये फूल उत्पादन कर अन्य फसलों की अपेक्षा अधिक मुनाफा कमा रही है। बाजारों में गेंदा एवं गुलाब के फूलों की अधिक डिमांड होती है जिसके चलते फूलों की खेती करने वाले महिला पुरुषों को स्वरोजगार से जोड़ने का काम करते हुए आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है। फूलों की खेती के लिए अपेक्षा महिला एवं बाल विकास समिति की सचिव रीना पांडे ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया है कि सरकार की मंशानुरूप किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए समिति हर संभव इमदाद करने को तत्पर रहती है। इसके साथ ही काश्तकारों को पूरा प्रोत्साहन दिया जाता है।