डीएम व एसपी ने डॉक्टर पूर्वा में परखी जल निकासी की व्यवस्थाएं किया निर्देशित

जीटी 7 डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया,कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, रामप्रकाश शर्मा। 12 अप्रैल 2025 औरैया,आज 12 अप्रैल शनिवार को जिलाधिकारी डॉ० इन्द्रमणि त्रिपाठी व पुलिस में अधीक्षक अभिजीत आर शंकर ने विकासखंड औरैया की ग्राम पंचायत बहादुरपुर के मजरा डाक्टर का पुर्वा में पहुंचकर ग्राम की जल निकासी की समस्या का संबंधितों से वार्ता कर निस्तारण कराते हुए खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि नपती आदि कराते हुए शीघ्र नाली निर्माण का कार्य प्रारंभ करायें जिससे ग्रामीण जनों की समस्या निस्तारित हो और आवागमन में किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो।
जिलाधिकारी ने नाली न बनाने के लिए रोकने वाले परिवारीजनों से वार्ता की और ग्राम वासियों को भी नाली बन जाने से होने वाली समस्या के निदान के संबंध में एक मत बनाते हुए नाली निर्माण के लिए खंड विकास अधिकारी को निर्देश दिए। उन्होंने ग्राम प्रधान व लेखपाल से भी कहा कि वह अपनी -अपनी जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन करते हुए सही कार्य करायें जिससे कार्य शीघ्रता से पूर्ण हो और जल भराव की समस्या से निजात मिल सके। उक्त अवसर पर खंड विकास अधिकारी, ग्राम प्रधान, लेखपाल, ग्राम पंचायत सचिव आदि उपस्थित रहे।





