निषाद पार्टी ने लिया भाजपा उम्मीदवार राजू भईया की शानदार विजय का संकल्प

ग्लोबल टाईम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क टीम एटा ब्यूरो शिवम् कश्यप।
,*निषाद पार्टी ने लिया भाजपा उम्मीदवार राजू भईया की शानदार विजय का संकल्प*
*ग्लोबल टाईम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क टीम एटा ब्यूरो शिवम् कश्यप।*
जिले की तीनो संसदीय सीटों पर फहरेगा भाजपा का परचम )
एटा ! आज मगंलवार को महाराजा भगवान गुहराज निषाद के बाल सखा मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के परम भक्त बजरगं वली की जंयती के अवसर पर निषाद पार्टी के जिलाध्यक्ष राकेश कुमार कश्यप के गली बल्देव सहाय स्थिति आवास पर समपन्न हुई निषाद पार्टी की महत्वपूर्ण बैठक में जहां एटा लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार सासंद राजवीर सिहं उर्फ राजू भईया को शानदार विजय दिलाने का संकल्प लिया गया तो वहीं स्वतंत्र लोकतंत्र के लिए जिले के तीनों संसदीय सीटों पर भाजपा का परचम फहराने के लिए जन जन से शतप्रतिशत मतदान करने का आव्हान किया गया ! निषाद पार्टी की इस अहम बैठक में सांसद प्रतिनिधि के रूप में बतौर मुख्य अतिथि पधारे मारहरा क्षेत्र के जनप्रिय भाजपा विधायक वीरेन्द्र सिहं लोधी का निषाद पार्टी जिलाध्यक्ष राकेश कुमार कश्यप के नेत्रत्व में पार्टी पदाधिकारियों एवं कश्यप समाज के गणमान्य व्यक्तियों द्वारा पगडी पहनाकर एवं माल्यार्पण कर भव्य अभिनंदन किया गया ! इस अवसर पर महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष श्रीमती ओमलक्ष्मी व प्रमुख महासचिव डा. शशिप्रभा राजपूत सहित पार्टी के प्रमुख महासचिव डा. सुभाष शाक्य, डा. राजेश गौड, डा. पुष्पेन्द्र सिहं, डा. राहुल देव सिहं, डा. हरबंश लोधी, ठा. अजीत सिंह सोलंकी, राकेश भारद्वाज, सी. पी. कश्यप, विजयपाल कश्यप, शिवराज सिहं कश्यप, राजू कश्यप, रवि कश्यप, देवांश वर्धन कश्यप,गुलजारी लाल कश्यप, वेद सिंह कश्यप, इंजी. शिवानी प्रियदर्शनी, क्षमा प्रियदर्शनी, श्रीमती निक्की कश्यप , रामशंकर कश्यप, सोनू शाक्य, हरिश चन्द कश्यप एड., सागर कश्यप, अर्जुन सिंह कश्यप, आदि दर्जनो की संख्या में लोग मौजूद रहे !