खेत जोतने गया व्यक्ति विवाद के बाद हुआ लापता
गुमशुदगी का मुकदमा किया गया दर्ज
ग्लोबल टाइम्स-7 न्यूज़ नेटवर्क
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
01 दिसम्बर 2022
शिवली कानपुर देहात, शिवली कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत कुढ़वा गाँव में खेत की जुताई करने गया व्यक्ति मौके पर हुए विवाद के बाद से लापता है, किसी आशंका से ग्रसित उसकी माँ के द्वारा शिवली कोतवाली में गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कराया गया है |
प्राप्त जानकारी के अनुसार गाँव हथिका थाना शिवली कानपुर देहात निवासी 45 वर्षीय शरद कुमार मिश्र उर्फ चिक्खूमिश्र पुत्र स्व० राम प्रकाश मिश्र विगत 27 नवम्बर को कुढ़वा गाँव में खेत जोतने गया था इसी दौरान अजय पुत्र जुड़ावन लाल अग्निहोत्री, शिवम तथा शनि पुत्र गण अजय, मुरारी अग्निहोत्री पुत्र प्रताप अग्निहोत्री, लालन पुत्र छिद्दू मिश्रा आदि लोगों ने शरद कुमार के साथ किसी बात पर विवाद होने के बाद मारपीट कर दी, इस घटना के बाद से ही शरद कुमार मिश्र लापता है और अब तक घर वापसी नहीं हुई है|
घटना के बाद से शरद कुमार मिश्र की माँ बहुत ही परेशान है सभी पहचान की जगहों पर जानकारी करने पर भी पता नहीं चल सका है, किसी अनहोनी की आशंका से भयभीत होकर माँ विद्या देबी पत्नी स्व० राम प्रकाश मिश्र द्वारा शिवली कोतवाली में इस घटना की सूचना दी गई है |कोतवाली प्रभारी राजेश कुमार सिंह द्वारा बताया गया कि गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच करायी जा रही है |