उत्तर प्रदेशलखनऊ

मुखबिर की सूचना पर पुलिस को मिली बहुत बड़ी सफलता

टप्पेबाज गिरोह के तीन सदस्य हुए गिरफ्तार

तीन अवैध असलहों व कारतूस सहित ₹ 91,100 हुए बरामद

ग्लोबल टाइम्स-7 न्यूज़ नेटवर्क, 0006
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
01 अप्रैल 2023

शिवली कानपुर देहात

पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात द्वारा संचालित अभियान*जागते रहो* के अन्तर्गत शिवली पुलिस को अपराध नियंत्रण की दिशा में एक बहुत बड़ी सफलता हासिल हुई जिसमें तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया जिनसे टप्पेबाजी में उड़ाए गये रुपयों सहित तीन अवैध असलहे भी बरामद किए गए | 31 मार्च को अपराध निरीक्षक अब्दुल कलाम, उप निरीक्षक कृपाल सिंह, उप निरीक्षक रंजीत कुमार, हेड कांस्टेबल दिलीप, कांस्टेबल जय कुमार, कांस्टेबल अंकित तोमर, कांस्टेबल प्रवीण कुमार, कांस्टेबल बृजमोहन क्षेत्र की सुरक्षा हेतु गस्त पर थे, तभी मुखबिर द्वारा कुछ बदमाशों द्वारा किसी घटना को अंजाम देने हेतु गाँव भजपुरा के पास स्थित बाग में होने की सूचना मिली जिस पर पुलिस बल बाग कीओर चल दिया |अलिया पुर क्रासिंग अंडरपास के पास उप निरीक्षक मोहम्मद हासिक व हेड कांस्टेबल धर्मेन्द्र कुमार भी मिल गये उनको भी साथ लेकर मौके पर पहुँच दो टीमों के द्वारा बदमाशों को पकड़ने के लिए घेराबंदी की गई, बदमाशों द्वारा अपने को गिरफ्त में फंसता देख दीपू उर्फ दीपक पुत्र पप्पू उर्फ सुरेश ने जान से मारने के उद्देश्य से पुलिस बल पर फायर कर दिया, फिर भी पुलिस बल द्वारा साहस दिखाते हुए तीन अपराधियों को पकड़ लिया तथा चार अपराधी मौके से भाग निकलने में सफल रहे | पकड़े गए अपराधियों से पूंछतांछ में की गयीं अनेक घटनाओं का खुलासा हुआ है जो समय समय पर अनेक जिलों में इन लोगों द्वारा कारित की गई हैं, पुंछतांछ में इस बात का भी खुलासा हुआ है कि यह लोग एक गिरोह के रूप में घटनाओं को अंजाम देते हैं| पकड़े गए अभियुक्तों के पास से अनेक घटनाओं से अर्जित की गई धनराशि ₹ 91,100 के अतिरिक्त तीन अवैध असलहे तथा कुछ कारतूस बरामद किये गए हैं एवं अनेक घटनाओं में शामिल होना स्वीकार किया है |

पकड़े गए अभियुक्तों का विवरण

  1. दीपू उर्फ दीपक पुत्र पप्पू उर्फ सुरेश, ग्राम गेहूं, थाना दिबियापुर, जिला औरैया
  2. धर्मेन्द्र सिंह उर्फ सोनू पुत्र हेतराम ग्राम गेहसर, थाना दिबियापुर जिला औरैया
  3. रंजीत पुत्र ज्वाला सिंह, ग्राम जोरावरपुर, थाना शिवली कानपुर देहात है,तथा ग्राम गसेहर थाना दिबियापुर जिला औरैया निवासी गण छोटे उर्फ पंकज, छोटे उर्फ कुलदीप मोनू पुत्र प्रधान तथा अरविंद पुत्र मोतनी चार लोग मौके से भाग निकले जिनकी तलाश की जा रही है |कोतवाली प्रभारी जनार्दन प्रताप सिंह ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहाँ से तीनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है |
Global Times 7

Related Articles

Back to top button