उत्तर प्रदेशलखनऊ

पीड़ित पति ने पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा को शिकायती पत्र दिया

ग्लोबल टाइम 7
न्यूज़ नेटवर्क
उन्नाव
फुन्नी त्रिपाठी

उन्नाव तहसील बीघापुर पीड़ित पति ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर गैर समुदाय के व्यक्ति द्वारा पैसे का लालच देकर पत्नी को धर्म परिवर्तन कराए जाने की शिकायत कर कानूनी कार्यवाही किये जाने की गुहार लगाई है।

बिहार थाना क्षेत्र के ग्राम सोहरामऊ सिजनी निवासी चंद्रशेखर पुत्र चौधी ने पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा को प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की ,कि पत्नी सीमा देवी 16 जून को बिना बताए कहीं चली गई , पीड़ित मजदूरी कर शाम को जब घर वापस आया तो देखा कि बच्चें घर मे है लेकिन उसकी पत्नी घर मे नही है।
काफी खोजबीन की इसी बीच पता चला कि थाना बीघापुर ग्राम ससान निवासी उस्मान पुत्र अजमत उर्फ आफत अली मेरी पत्नी को धर्म परिवर्तन का लालच देकर पैसा देता था, तथा उससे बात भी करता था जो उसे अपने साथ लिवा ले गया है। पति ने दिए गए प्रार्थना पत्र में यह भी बताया कि वह अपने साथ घर में रखें नगद रुपए व जेवर एवं अन्य घर के सामान को लेकर चली गई है। मेरे गांव ससान गांव की दूरी मात्र पांच किलोमीटर है,जिसका मेरी पत्नी से प्रतिदिन उसका मिलना जुलना रहता था। पीड़ित जब उस्मान अली के गांव उसके घर पहुंचा और अपनी पत्नी के संबंध में जानकारी की तब वह अभद्र गालियां देते हुए जान से मार देने की धमकी देकर पीड़ित को मारने को दौड़ा लिया पीड़ित वहां से किसी प्रकार अपनी जान बचाकर भाग निकला । घटना की शिकायत पीड़ित ने थाना बीघापुर में लिखित तहरीर देकर की थी किंतु थाना पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ कार्यवाही ना किए जाने पर पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा को 10 जुलाई सोमवार को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button