उत्तर प्रदेशलखनऊ

ब्रांडेड बीज कंपनियों के पैकों में बीज दुकानों पर बिक रहे नकली बीज

किसानों का सरेआम हो रहा शोषण कृषि उत्पादन भी हो रहा प्रभावित

जीटी-70017, राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
12 जून 2023

#औरैया।

जिले में अधिकांश प्राइवेट विक्रेताओं द्वारा ब्रांडेड कंपनियों के रेपरों में नक़ली साधारण भी भरकर धोखाधड़ी कर बेंचकर किसानों का सरेआम शोषण किया जा रहा है। नकली बीज के प्रयोग से कृषि उत्पादन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है जिससे किसानों की चिंता और बेचैनी बढ़ी हुई है, वही शिकायतों के बावजूद अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं जिससे पीड़ित किसानों में आक्रोश भड़क रहा है।
जिले में इन दिनों किसानों को धान, मक्का, बाजरा, ज्वार, अरहर आदि फसलों के उत्पादन के लिए हाइब्रिड ब्रांडेड कंपनियों के बीज की बड़े पैमाने पर जरूरत है जिसका फायदा उठाकर जिले के औरैया, अजीतमल, बाबरपुर, अटसू , दिबियापुर, फफूँद, बिधूना, बेला, याकूबपुर, मल्हौसी, कुदरकोट, उमरैन, एरवाकटरा, रुरूगंज, नेवलगंज, अछल्दा, रामगढ़, कीरतपुर, रुरुगंज, हरचंदपुर, लज्जानगर, कंचौसी आदि कस्बों गांवों में अधिकांश प्राइवेट बीज विक्रेताओं द्वारा इन दिनों ब्रांडेड कंपनियों के पैकों में नकली साधारण बीज भरकर धोखाधड़ी कर किसानों को बेचे जा रहे हैं, जिससे जहां किसानों का सरेआम शोषण हो रहा है वह इन नकली बीजों के प्रयोग से कृषि उत्पादन भी तेजी से गिर रहा है जिससे किसानों की चिंता और बेचैनी काफी बढ़ी हुई है। ऐसा नहीं है कि नकली बीज बिक्री किए जाने की जानकारी कृषि विभाग व प्रशासन को नहीं है बल्कि यह सब जानते हुए भी वह इस ओर से अंजान बने नजर आ रहे हैं जिससे समस्या से परेशान किसानों में आक्रोश भी बढ़ रहा है। भाकियू के जिलाध्यक्ष विपिन राजपूत डॉ धीरेंद्र सिंह किसान नेता श्यामसुंदर शाक्य डिंपू भदौरिया राठौर रामविलास सक्सेना महावीर बाथम आदि किसान नेताओं ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिला प्रशासन को शिकायती पत्र भेजकर जल्द नकली बीज की बिक्री पर प्रभावी रोक लगाने की मांग करते हुए जल्द जांच कार्रवाई न किए जाने पर इसके खिलाफ आंदोलनात्मक कदम उठाने की भी चेतावनी दी है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button