उत्तर प्रदेश

मा0 मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पुस्तिका की समीक्षा में धीमी प्रगति डीएम हुए नाराज।

                                                                                                जिला अधिकारी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही करने के दिए निर्देश

*शासन द्वारा प्राप्त दिशा निर्देशों/ लक्ष्य पूर्ति को प्रत्येक दशा में समय से करें सुनिश्चित*
*जीटी 7 डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, प्रदेश हेड संपादक डॉक्टर धर्मेंद्र गुप्ता। 30 अप्रैल 2025*
*#औरैया।*  आज 30 अप्रैल बुधवार को जिलाधिकारी डॉ0 इंद्रमणि त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में मा0 मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पुस्तिका के विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान विभागीय कार्यों में आशातीत लक्ष्य पूर्ति न होने पर नाराजगी व्यक्त की और निर्देशित किया कि शासन द्वारा प्राप्त होने वाले लक्ष्य को समयबद्धता से पूर्ण करने के लिए कार्य योजना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि कार्य योजना के अनुरूप कार्य न करने/ स्वयं द्वारा समीक्षा न किए जाने पर कार्यों की प्रगति में समय के अनुरूप वृद्धि नहीं होती है जिससे पोर्टल पर फीडिंग भी कम हो पाती है और शासन स्तर पर होने वाली समीक्षा में जनपद की रैंकिंग पिछड़ती है यह बहुत ही आपत्तिजनक है इसके लिए विभागीय अधिकारी को जिम्मेदार मानते हुए उनके विरुद्ध कार्यवाही कर शासन को अवगत कराया जाएगा।
     बैठक में जिलाधिकारी ने उपायुक्त स्वत: रोजगार(डीसीएनआरएलएम), परियोजना निदेशक डीआरडीए, अधिशासी अभियंता जल निगम, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला पर्यटन अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग, उपायुक्त जिला उद्योग केंद्र,  जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी द्वारा शासन से प्राप्त लक्ष्य को समयबद्धता से पूर्ण न करने के कारण जनपद की रैंकिंग खराब होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अभी समय रहते हर संभव प्रयास करके प्रगति में सुधार करना सुनिश्चित करें।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार, परियोजना निदेशक डीआरडीए मनीष कुमार मौर्य, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी पवन तिवारी, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग अमर सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजीव कुमार, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी विनायक शर्मा सहित संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहें।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button