मुख्य विकास अधिकारी ने स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत कराये जा रहे कार्यों की समीक्षा,दिए निर्देश

स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत कराये जा रहे कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए:-मुख्य विकास अधिकारी
ग्लोबल टाइम्स-7
डिजिटल
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला प़शासनिक संवाददाता
कानपुर देहात
19 जनवरी 2023
मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडे व जिला पंचायत राज अधिकारी की अध्यक्षता में slwm 2022-23 की समस्त 31 मॉडल राजस्व ग्राम पंचायत मैं कराए जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक विकास भवन सभागार कक्ष में आयोजित हुई, बैठक में कराएं जा रहे slwm से संबंधित कार्यों की संबंधित ग्राम प्रधान, सचिव, कंसलटेंट इंजीनियर, सहायक विकास अधिकारी पंचायत के साथ समीक्षा की गई, जिसमें मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सभी सचिव एवं प्रधानों को निर्देशित करते हुए कहा कि मानक के अनुसार कार्य कराने व कंसलटेंट इंजीनियर की मानक व गुणवत्ता को देखते हुए स्टीमेट व एमबी किया जाए, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी, जिनको जो दायित्व दिए गए हैं उसका भली प्रकार से क्रियान्वयन किया जाए तथा शीघ्र ही कार्यों को पूर्ण करें।
इस मौके पर अधिकारी व कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।