शराब पीने को पैसे न देने पर की मारपीट !

सामान लेने आए व्यक्ति के साथ दुकान पर हुई घटना
ग्लोबल टाइम्स-7 न्यूज़ नेटवर्क 0006
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
11 अप्रैल 2023
शिवली कानपुर देहात
मुफ्त में शराब पीने के लिए पैसा न देना एक युवक को भारी पड़ गया, घर से सामान लेने आए युवक के साथ दुकान पर पहले से मौजूद तीन लोगों द्वारा गाली गलौज व मारपीट की गई जिसकी शिकायत पर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है | प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवली कस्बा के जवाहर नगर निवासी अमित पुत्र मानसिंह विगत दिवस अपरांह लगभग 2:00 बजे कस्बा बस स्टॉप पर स्थित बंगाली मिष्ठान भंडार में कुछ सामान खरीदने आया था वहां पर पहले से मौजूद राजू पुत्र अज्ञात, छंगा पुत्र अज्ञात तथा बंगाली पुत्र अज्ञात ने शराब पीने के लिए जबरजस्ती रुपए देने का दबाव बनाने लगे जब अमित द्वारा रुपए देने से मना किया गया तो वह सभी लोग मिलकर गाली गलौज करने लगे जिसका विरोध करने पर सभी लोगों ने लात घूंशो से अमित की पिटाई कर दी इससे उसको काफी छोटे आईं हैं | अमित द्वारा शोर मचाने पर आसपास के लोग एकत्रित हो गए और उसे बचाया गया, घटना के संदर्भ में अमित द्वारा शिवली कोतवाली में तीनों लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है,, कोतवाली प्रभारी जनार्दन प्रताप सिंह ने बताया की मुकदमा दर्ज करके अग्रिम कार्यवाही करने हेतु घटना की जांच कराई जा रही है |