जिलाधिकारी ने बैठक के दौरान की विकास कार्यों की समीक्षा

ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, समाचार संपादक डॉ धर्मेंद्र गुप्ता औरैया, उत्तर प्रदेश।
औरैया 7 नवंबर 2022– जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए सभी संबंधितों को निर्देश दिए कि वह अपने-अपने विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के संबंध में संवेदनशीलता के साथ सहानुभूति बरतते हुए जरूरतमंद को हर संभव प्रयास करके लाभान्वित कराएं जिससे सरकार की मंशा पूर्ण होने के साथ-साथ पात्र उसका लाभ प्राप्त कर सकें। शासन के निर्देशानुसार सभी संबंधित अधिकारी अपने-अपने निरीक्षण की आख्या समय से उपलब्ध कराएं, इसमें किसी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने सभी पुल (सेतु)/ पुलियों की भी गहनता से जांच करने को कहा। समीक्षा के दौरान आर०ई०एस० प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री आवास, उद्यान, श्रम, वन, विद्युत सहित निर्माण कार्यों की विस्तारपूर्वक समीक्षा की। उन्होंने सेतु निगम के कार्यों की समीक्षा के दौरान संबंधित अधिकारी द्वारा संतोषजनक जवाब न देने पर नाराजगी व्यक्त की और कहा बैठक में पूर्ण जानकारी के साथ ही उपस्थित हों।
डिप्टी प्रोजेक्ट मैनेजर सेतु निगम के बैठक में उपस्थित न होने पर उनके विरुद्ध शासन को अवगत कराए जाने हेतु पत्र तैयार करने के लिए जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी को निर्देश दिए। अधिशाषी अभियंता सिंचाई विभाग के बैठक से अनुपस्थित रहने पर वेतन काटने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कोई भी अधिकारी बिना मेरी अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ेगा यदि जानकारी प्राप्त होती है तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कृषि विभाग की योजनाओं की समीक्षा करते हुए सोलर पंप का लक्ष्य पूर्ण करने, किसान सम्मान निधि के पात्रों का सत्यापन शीघ्रता से पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कृषक बीमा योजनान्तर्गत नियमानुसार कार्यवाही करते हुए कृषकों की फसल क्षतिपूर्ति हेतु आवश्यक पत्राचार आदि करके उन्हें बीमा कंपनी द्वारा समयान्तर्गत मुआवजा दिलवाएं। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि कैटल कैचर के माध्यम से जगह-जगह घूम रहे गोवंश को पकड़कर गौशालाओं में ले जाने की व्यवस्था कराएं। उन्होंने कहा कि गौशालाओं में गायों को बैठने के लिए आवश्यकतानुसार खड़ंजा लगवाया जाए तथा कार्य करने वालों को तत्काल मानदेय दिया जाए। उन्होंने कहा कि कहीं से भी यदि लम्पी रोग की जानकारी प्राप्त होती है तो शीघ्रता के साथ वहां टीम भेजकर टीकाकरण व आवश्यक दवाओं की व्यवस्था कराएं। उन्होंने समस्त खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह अपने-अपने कार्यालयों में नियमानुसार कैटल कैचर क्रय कराएं।
जिलाधिकारी ने आयुष्मान कार्ड की समीक्षा में आशातीत प्रगति न पाए जाने पर जिला पंचायत राज अधिकारी तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी को स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षित आशा व पंचायत सहायक के द्वारा शीघ्रता से आयुष्मान कार्ड बनवाएं और इसकी लगातार समीक्षा भी करें। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियों के बचाव के संबंध में क्या-क्या सावधानियां बरतनी चाहिए इस हेतु पोस्टर, पंपलेट तथा होर्डिंग आदि के माध्यम से जनता को जागरूक करने के लिए प्रचार-प्रसार कराएं। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए कि जो शौचालय निर्माण शेष है उन्हें शीघ्र पूर्ण कराएं तथा ग्राम पंचायतों में रिबोर कराए गये हैंडपंप की सूची खंड विकास अधिकारी को उपलब्ध कराएं, जिससे उनका सत्यापन कराया जा सके। वन विभाग द्वारा कराए गए वृक्षारोपण की जियो टैगिंग न कराए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि इसकी जियोटैगिंग शीघ्र कराएं और 15 दिन में सही सूचना न प्राप्त होने पर वेतन रोक दिया जाएगा। जीएमडीआईसी द्वारा संचालित इकाइयों के संबंध में सही जानकारी उपलब्ध न कराए जाने पर जिलाधिकारी ने उनका स्पष्टीकरण मांगे जाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने श्रम विभाग की योजनाओं की समीक्षा करते हुए पाया कि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के संचालन में अधिकारियों द्वारा रुचि नहीं ली जा रही है जिससे पात्रों को पर्याप्त लाभ नहीं मिल पा रहा है, उन्होंने इस पर कड़ी आपत्ति जताते हुए श्रम प्रवर्तन अधिकारी रीमा सिंह व प्रदीप कुमार का स्पष्टीकरण मांगे जाने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह सहित जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।