जिलाधिकारी की अध्यक्षता में पोषण समिति- जिला अभिसरण समिति की बैठक

लाल श्रेणी के बच्चों पर विशेष ध्यान दिया जाए: डीएम
Praveen Mishra
GLOBAL TIME’S-7NEWS
Network Mathura (UP)
मथुरा। जिलाधिकारी पुलकित खरे ने कलेक्ट्रेट सभागार में पोषण अभियान के अन्तर्गत जिला पोषण समिति, जिला अभिसरण समिति की बैठक आयोजित कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिये कि लाल श्रेणी के बच्चों पर विशेष ध्यान दिया | जाये तथा समस्त सीडीपीओ को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने अपने क्षेत्रों में लाल श्रेणी के बच्चों को चिन्हांकित कर उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखे और उनके माता पिता को पोषण संबंधी जानकारी दे। पोषण ट्रैकर पोर्टल पर सभी | बच्चों का डाटा फीड कराये, उक्त कार्य में किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए। लाल श्रेणी के बच्चों को प्राथमिकता के आधार पर राशन एवं स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराया जाये। आंगनबाड़ी केन्द्र गोद लिये हुए अधिकारी लगातार निरीक्षण करते रहें और लाल श्रेणी | के बच्चों पर ध्यान देते हुए उनके अभिभावकों को सही | पोषण के लिए प्रोत्साहित करें। सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्री घरों पर भ्रमण करते रहें। स्वच्छता पर विशेष ध्यान देते हुए आंगनबाड़ी केन्द्रों को स्वच्छ रखा जाए। साफ सफाई की
आदत को बच्चों के जीवन की रोजमर्रा में शामिल करने के लिए प्रोत्साहित करें तथा उनके अभिभावकों की काउंसलिंग करें। सीडीपीओ को निर्देश दिये कि सभी माताओं एवं बच्चों को स्वास्थ्य सुविधाएं, दवाइयां, मल्टीविटामिन आदि समय समय पर दिये जायें। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि समस्त सीडीपीओ, आंगनबाड़ी आदि अपने अपने केंद्रों पर टाइम टेबल बनाते हुए बच्चों को शिक्षा दे, उन्हें खेलकूद तथा अन्य गतिविधियों में भी निपुण किया जाये। बच्चों को खिलौने उपलब्ध कराये जायें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना, ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट ध्रुव खादिया, जिला विकास अधिकारी सुधा कुमारी, डीपीआरओ किरन चौधरी, जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अभिनव मिश्र, जिला कृषि अधिकारी अश्विनी कुमार सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।