पेड़ से लटके मिले दो युगल प़ेमी पुलिस जॉंच मे जुटी

नवयुवक एवं किशोरी ने एक साथ फांसी लगाकर की आत्महत्या, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
ग्लोबल टाइम्स-7
007
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात
भोगनीपुर
पूरा मामला 27 जुलाई 2023 रात 3:00 बजे थाना भोगनीपुर क्षेत्र का है जहां
भोगनीपुर से मूसानगर हाईवे किनारे स्थित सराय गांव के जंगल में एक लड़का एवं लड़की का शव पेड़ पर फंदे से लटका हुआ देखा गया। प्राप्त सूचना पर स्थानीय पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर शिनाख्त /जानकारी ली गई तो तो मालूम हुआ कि दिनांक 27-07-2023 को थाना भोगनीपुर कु० रोली पुत्री काजू उम्र करीब 14 वर्ष निवासी ग्राम-गौर थाना भोगनीपुर कानपुर देहात एवं अभियुक्त छोटू पुत्र अशर्फीलाल उम्र करीब 21वर्ष निवासी कंचौसी लछियामऊ थाना दिबियापुर जनपद औरैया के रूप में हुई है। स्थानीय पुलिस द्वारा मृतकों के परिजनों को सूचित कर शवो का पंचनामा भरकर शवों को पोस्टमार्टमके लिए भेज दिया गया है।
सूचना संकलन से ज्ञात हुआ है कि मृतका रोली एवं मृतक छोटू दोनों संखवार जाति के हैं। दोनों आपस में दूर के रिश्ते में भाई-बहन लगते हैं। इन दोनों का प्रेम प्रसंग करीब ढाई वर्ष से चल रहा था। रूरा में लगभग 2 वर्ष पूर्व मृतका के मामा की शादी में मृतक छोटू चुपके से रोली से मिलने के बहाने वहां पहुंचा था, जिसकी जानकारी होने पर मृतका के मामा द्वारा छोटू के साथ मारपीट कर उसको वहां से भगा दिया गया। उसके बाद भी मृतक छोटू एवं मृतका रोली का एक दूसरे से संपर्क था। ज्ञात हुआ है कि कल दिनांक 26.07.2023 को दोपहर में ही मृतक छोटू रोली को उसके गांव गौर से लेकर भाग गया। जिसके संबंध में मृतक के परिजनों द्वारा थाना भोगनीपुर में लिखित तहरीर दी गई थी। जिसके आधार पर थाना भोगनीपुर में मुकदमा अपराध संख्या 333/23 धारा 363/366 भादवि पंजीकृत किया गया। उपरोक्त प्रकरण प्रेम प्रसंग का है सूत्रो से बताया गया है