बिना रजिसट़ेशन चल रहे नसिंग होम हो रही है मौते जिम्मेदार कौन?

ग्लोबल टाइम्स-7
007
न्यूज नेटवर्क
कानपुर देहात
कानपुर देहात
बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित प्राइवेट अस्पताल में गलत इलाज से प्रसूता की मौत,
सीएचसी से आशा ने रेफर लेटर बनवाकर महिला को प्राइवेट अस्पताल में कराया था भर्ती,
डिलीवरी कराते समय महिला की बिगड़ी थी हालात,
इलाज के दौरान डिलीवरी के कुछ दिन बाद प्रसूता महिला की हुई मौत बच्चा सुरक्षित,
गुस्साए परिजनों ने अस्पताल के बाहर शव रखकर काटा हंगामा,
मौके पर पहुँची पुलिस ने हंगामा को कराया शांत,
परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही करने का लगाया आरोप,
इसके पहले भी इस अस्पताल में डॉक्टरों की लापरवाही के चलते कई लोगो की हो चुकी है मौते,
सीज होने के बाबजूद भी सीएचसी के बगल में चल रहा है अस्पताल,
स्वास्थ्य विभाग की मिलीभगत से बिना डॉक्टरों के संचालित हो रहे है अस्पताल,
कानपुर देहात की कोतवाली रसूलाबाद कस्बा के ए एस नर्सिंग होम का मामला,






