उत्तर प्रदेशलखनऊ

सर्राफा दुकान व मकान के ताले तोड़ चोरों ने 10 लाख रुपए का माल चुराया

चोरी से क्षेत्र में फैली सनसनी पुलिस जांच में जुटी

जीटी-70017, राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
09 अगस्त 2023

#बिधूना,औरैया।

सर्राफा की दुकान व मकान के अज्ञात चोरों ने ताले चटका कर सोने चांदी के जेवरात समेत लगभग 10 लाख रुपए कीमत का माल चोरी कर लिया है। चोरी के समय सर्राफ के परिजन मकान के अंदर सोए हुए थे। चोरी की इस बड़ी वारदात से क्षेत्र में हड़कंप पहुंच गया है। पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर जल्द घटना का पर्दाफाश करने का भरोसा दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बिधूना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हाजीपुर रठगांव निवासी अखिलेश कुमार पुत्र लाल राम की शिखा ज्वैलर्स के नाम से बिधूना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बंथरा में सर्राफा की दुकान है और उसी में मकान भी है। वह रात्रि में मौजूद नहीं था उसके परिजन मकान के अंदर सोए हुए थे तभी अज्ञात चोरों ने दुकान व मकान के ताले तोड़कर उसका आलमारी में रखा सोने चांदी का जेवरात एलईडी टीवी समेत लगभग 10 लाख रुपए कीमत का माल चोरी कर लिया है। घटना की जानकारी होने पर पीड़ित द्वारा पुलिस से शिकायत की जिस पर बिधूना कोतवाली पुलिस ने मौका मुआयना कर मामले की जांच शुरू करने के साथ पीड़ित सर्राफा व्यवसाई को जल्द घटना का पर्दाफाश करने का आश्वासन दिया है। चोरी की हुई इस बड़ी वारदात से हड़कंप मच गया है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button