जहरीले सांप काटने से कानपुर हैलट हॉस्पिटल में महिला की मौत
ग्लोबल टाइम 7
न्यूज़ नेटवर्क
उन्नाव
फुन्नी त्रिपाठी
विकासखंड बीघापुर के बाराअंतर्गत ग्राम दूली खेड़ा में श्रीराम नरेश पुत्र जगन्नाथ निवासी दुलीखेड़ा थाना बारासगवर जनपद उन्नाव ने तहरिरी सूचना दिया की मेरी पुत्री लक्ष्मी देवी पत्नी रोहित उम्र क़रीब 30 वर्ष निवासी लाल खेड़ा थाना बारासगवर जनपद उन्नाव को दिनांक 08/09/22 को समय क़रीब 6 बजे किसी ज़हरीले सर्प ने काट लिया था जिसको इलाज हेतु कानपुर हेलेट हॉस्पिटल ले गए थे उपचार के दौरान उसकी म्रत्यु हो गयी पुत्री का शव घर में रखा है सूचना देने आया हूँ आवश्यक कार्यवाही करने की कृपा करें इस सूचना पर में थानाध्यक्ष राजबहादुर व हमराह उपनिरीक्षक सुशील बाबू मिश्रा का॰ सुनील शर्मा का॰ भानु प्रताप ,का॰ दुष्यंत कुमार व म॰का॰ संयोगिता शुक्ला के मौके पर आकर शव को क़ब्ज़े में लेकर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही हेतु शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल उन्नाव भेजा गया