बिहार थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटना !
ग्लोबल टाइम 7:00
न्यूज़ नेटवर्क
बंदना मिश्रा
पाटन बीघापुर उन्नाव
दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया तथा परिवारी जनों को सूचना दी ।
बिहार थाना क्षेत्र के ग्राम केदारखेड़ा के पास बिहार से अपने घर कोटवार सरैया मोटरसाइकिल से अपने एक साथी आनंद उर्फ लालू पुत्र रामप्रसाद के साथ जा रहे थे केदारखेड़ा के पास गांव की सिया वती पत्नी राम सजीवन से मोटरसाइकिल खड़ी करके बातें करने लगे इसी बीच पीछे से आ रही स्विफ्ट डिजायर कार यूपी 32 सी वाई 1786 ने मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मार दी टक्कर लगने से दयाराम उम्र 60 वर्ष पुत्र स्वर्गीय बृजलाल निवासी सरैया कोटवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई वहीं साथी आनंद उर्फ लालू तथा सिया वती गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है चालक कार छोड़कर भागने में सफल रहा। सड़क दुर्घटना की दूसरी घटना थाना बिहार के ग्राम गौरा मोड़ के पास मुनेश शुक्ला के ट्यूबवेल के पास घटी जिसमें छोटेलाल 50 वर्ष पुत्र जगनू लोध निवासी सैनी थाना गुरबख्शगंज जिला रायबरेली की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक अपने पुत्र रामचंद्र के साथ मोटरसाइकिल से अपने गांव सैनी से गंगा पार करौली जा रहा था गौरा मोड़ के पास मुनेश शुक्ला के ट्यूबवेल के करीब सामने से आ रही मोटरसाइकिल से जोरदार टक्कर हो गई मोटरसाइकिल ओ की सम में हुई टक्कर में छोटेलाल की मौके पर ही मौत हो गई वही रामचंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिवारी जनों को सूचना देने के बाद शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।





