अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत,एक घायल

Breaking
*बहन के घर आया था युवक, बहन के ससुर के साथ महेवा से लौट रहा था वापिस*
*जीटी 7 डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, रामप्रकाश शर्मा। 17 मई 2025*
*#अजीतमल,औरैया।* कोतवाली क्षेत्र के एक ग्राम मे रहने वाली बहन के घर आया युवक मोटरसाइकिल से बहिन के ससुर के साथ महेवा गया था, जहां से वापिस बहन के घर जा रहा था, तभी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे युवक की मौत हो गयी। वही मोटरसाइकिल पर बैठे बहन के ससुर घायल हो गयें। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा है। .अछल्दा थाना अंतर्गत बघईपुर निवासी धर्मवीर पुत्र महेश चंद्र उम्र 27 वर्ष शुक्रवार की शाम कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दहियापुर में रहने वाली अपनी बहन के घर आया था जहा से बहन के ससुर धर्मपाल पुत्र बांकेलाल के साथ अपनी मोटर साईकिल अपने गांव से आये किसी दोस्त को दिल्ली जाने के लिए बस पर वैठाने के लिए महेवा गया हुआ था, दोस्त को बस में बैठाने के बाद वह मोटरसाइकिल से बहन के ससुर के साथ देर रात्रि अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दहियापुर गांव जा रहा था जैसे ही वह अनंतराम फ्लाईओवर के सर्विस रोड पर पहुंचा तभी किसी वाहन ने उसकी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया घायल अवस्था में मोटरसाइकिल सवार दोनों लोगों को एंबुलेंस की मदद से अजीतमल के सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने धर्मवीर को देखते ही मृत घोषित कर दिया वही मामूली रूप से घायल बहन के ससुर दहिया पुर निवासी धर्मपाल पुत्र बांकेलाल का प्राथमिक उपचार किया गया। घटना की जानकारी पर मृतक के परिजन अस्पताल पहुंच गए तथा परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं मौके पर पहुचे अनन्तराम चौकी प्रभारी सुधीर भरद्वाज ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। चौकी इन्चार्ज ने बताया कि दुर्घटना में एक युवक की मौत हुई है जिसके शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है। तहरीर प्राप्त होने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही की जायेगी।