अनियंत्रित वाइक सवार ने साइकिल सवार को मारी टक्कर

साइकिल सवार बुजुर्ग की हुई मौत
ग्लोबल टाइम्स- 7 न्यूज़ नेटवर्क 0006
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
11 जनवरी 2024
# शिवली
कानपुर देहात, बेटी के घर खिचड़ी देकर वापस लौटते समय साइकिल सवार बुजुर्ग दुर्घटना का शिकार होकर मौत के गाल में समा गया, घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही पुरी करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है | पाप्त विवरण के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के भंगापुरवा गांव निवासी लगभग 60 वर्षीय शिवनारायण पुत्र रतीराम साइकिल द्वारा हिन्दूपुर निवासिनी अपनी पुत्री मंजू देवी के घर खिचड़ी देने के लिए गया था शाम को घर वापस आते समय जैसे ही वह रामगंगानहर मार्ग पर स्थित तिलियानी व मैथा गांव के बीच पहुंचा था तभी सामने से आ रहे वाइक चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए साइकिल में जोरदार टक्कर मार दी जिससे साइकिल सवार बुजुर्ग शिवनारायण गंभीर रूप से घायल हो गया घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे ग्रामीणों द्वारा गम्भीर रूप से हुए घायलावस्था में उसे शिवली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जा रहे थे तभी रास्ते में उसकी मौत हो गई, अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने परीक्षण के दौरान उसको मृत घोषित कर दिया, वृद्ध की मौत की खबर लगते ही उसके परिजनों के बीच कोहराम मच गया | मौके पर मौजूद मृतक की पुत्री मंजू देवी एवं पत्नी मनका देवी का रो-रो कर बुरा हाल था, घटना के संदर्भ में कोतवाली प्रभारी शिवनारायण सिंह ने बताया कि मृतक के शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, तहरीर मिलने तथा पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी |