छेड़छाड़ का उलाहना देने पर बालिका के पिता को मारपीट कर किया घायल

पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर घायल को इलाज एवं उपचार के लिए अस्पताल भेजा
जीटी-70017, राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
20 जुलाई 2023
#औरैया।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम निवासी एक व्यक्ति अपनी पुत्री के साथ छेड़छाड़ का उलाहना देने पड़ोसी ग्रामवासी के घर पर गुरुवार की सुबह गया हुआ था। उसी समय विपक्षीगणों ने उलाहना देने पर उसे लाठी-डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया। मामले की रिपोर्ट लिखाने के लिए पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस ने विभिन्न धाराओं के अलावा एससी/एसटी एवं पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है। वहीं घायल को इलाज एवं मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेज दिया।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम निवासी एक पिता ने अपनी लगभग 13 वर्षीय पुत्री जो की कक्षा पांच की छात्रा है के साथ पड़ोस के गांव सुरान निवासी एक युवक द्वारा छेड़छाड़ एवं फब्तियां कसने का विरोध करने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने का उलाहना देने गुरुवार की सुबह करीब 8 बजे उसके घर पर गया हुआ था। उसी समय विपक्षीगणों ने हुए उसे लाठी-डंडों से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पीड़ित पिता ने नामजद भोले पुत्र अज्ञात, उमेश, सतीश, जीतेश व सत्तु पुत्रगण भोले निवासीगण सुरान कोतवाली औरैया ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली-गलौज मारपीट व जान से मारने की धमकी दी है। कोतवाली पुलिस ने उपरोक्त नामजद विपक्षीगणों के खिलाफ मारपीट गाली-गलौज जान से मारने की धमकी देने व छेड़छाड़ के अलावा दलित अधिनियम एवं पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है। इसके साथ ही घायल को इलाज एवं मेडिकल जांच के लिए 50 शैय्या युक्त जिला संयुक्त चिकित्सालय भेज दिया। जहां पर उसका इलाज एवं जांच चल रही थी।