दबंग व्यक्ति द्वारा घर में घुस कर सोते समय महिला को दबोचा !

पकड़े जाने पर की मारपीट व जान से मारने की दी धमकी
ग्लोबल टाइम्स-7 न्यूज़ नेटवर्क, 0006
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
30 मार्च 2023
शिवली कानपुर देहात
कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत एक गाँव में दबंग व अपराधी व्यक्ति द्वारा रात 12 बजे एक घर में घुसकर सो रही महिला को बुरी नीयत से दबोच लिया, महिला द्वारा शोर मचा देने पर उसके पति के आ जाने पर धक्का मार कर भाग गया | प्राप्त जानकारी के अनुसार एक गाँव में महिला अपने घर में सो रही थी और उसका पति बाहर सो रहा था, तभी रात्रि लगभग 12 बजे मनीष सिंह पुत्र बीर बहादुर सिंह जो अपराधी व दबंग किष्म का व्यक्ति है तथा जिस पर कयी मुकदमे चोरी व छेड़खानी के लगे हुए हैं, घर में घुस कर सो रही महिला को बदनीयती से दबोच लिया, महिला द्वारा शोर मचा देने पर बाहर सो रहा पति घर के अंदर घुसे मनीष सिंह को पकड़ लिया किंतु अपराधी द्वारा धक्का मारकर पकड़ से छूट कर भाग निकला, पीछा करने पर मनीष सिंह द्वारा गाली गलौज करते हुए दम्पत्ति को जान से मारने की धमकी दी |पीड़िता के पति द्वारा इस घटना की सूचना शिवली कोतवाली में देने पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, कोतवाली प्रभारी जनार्दन प्रताप सिंह ने बताया कि घटना के संदर्भ में अग्रिम कार्यवाही करने के लिए घटना की छानबीन कराई जा रही है |