मेधावी छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित

ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, समाचार संपादक डॉ धर्मेंद्र गुप्ता औरैया, उत्तर प्रदेश।
औरैया। शुक्रवार 27 जनवरी 2023 को भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीराम मिश्रा व जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने उ० प्र० सरकार के द्वारा मेधावी छात्र पुरस्कार योजनान्तर्गत एन.आई.सी. में जनपद के मेधावी 11 हाई स्कूल एवं 11 इंटरमीडिएट के छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र एवं टेबलेट देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने छात्र- छात्राओं से कहा कि थोड़ी सी और मेहनत करके जनपद से ऊपर उठकर प्रदेश स्तर पर अपने जनपद व अपने परिवार का नाम रोशन करें और खूब मन लगाकर पढ़ाई करें। उन्होंने कहा कि हमें अपने माता-पिता व गुरुजनों का भी सम्मान करना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ० चंद्रशेखर मालवीय, जिला सूचना अधिकारी संजय कुमार त्रिपाठी सहित मेधावी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
हाईस्कूल के पुरस्कृत मेघावी छात्र छात्राएं अभिषेक मूर्ति कृष्णा, नितिन कुमार, शालू यादव, मोहम्मद मोनिस, हर्षित सेंगर, निधि, श्वेता सिंह, प्रशांत कुमार, गौरव भारती, अनन्या, अमन कुमार शामिल रहे जबकि इंटरमीडिएट के पुरस्कृत मेधावी छात्र छात्राएं, जानवी वर्मा, प्रिंस, विशाल कुमार, मनीषा यादव, सुरभि, निर्मल चन्द्र, अक्षय गुप्ता, भावना, पलक सोलंकी, अभय बाजपेयी, अपूर्वा मिश्रा आदि शामिल रहे।