उत्तर प्रदेशलखनऊ
थाना प्रभारी राजपाल ने शातिर अपराधी को भेजा जेल

ग्लोबल टाइम 7
न्यूज़ नेटवर्क
उन्नाव
फुन्नी त्रिपाठी
उन्नाव तहसील बीघापुर पाटन क्षेत्र के बारा सगवर थाना प्रभारी राजपाल पुलिस बल के साथ चेकिंग के दौरान लाल कुआं ऊंच गांव मार्ग पर स्थित सथनी बाला खेड़ा मोड़ के पास भोला पुत्र छुन्ना उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम सुखिया खेड़ा थाना बारा सगवर जनपद उन्नाव को मैं अदद तमंचा 315 बोर मैं एक जिंदा कारतूस के साथ 10 /1/ 2023 को समय 3:15 मिनट गिरफ्तार किया गया बरामदगी के आधार पर थाना प्रभारी राजपाल ने धारा 325 आर्म एक्ट दिनांक 11 /1/ 2023 को मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गिरफ्तार करने वाली टीम उ0प 0नि राम औतार उ 0प 0नि0 प्रमोद कुमार हेड कांस्टेबल राकेश शर्मा कांस्टेबल किशनपाल कांस्टेबल चंद्रेश कुमार






