उत्तर प्रदेशलखनऊ

बेटी फीस माफी योजना में गोंडा जनपद में 486 बेटियों का ही हो सका डाटा संकलित !

महत्वपूर्ण योजना, फिर शिक्षा विभाग के अधिकारी गम्भीर क्यों नहीं!

गोंडा जनपद में 397 विद्यालय डीआईओएस ने आलोक मिश्रा से हुई वार्तालाप में दी जानकारी!

Global Times7 News News Network Lucknow Uttar Pradesh

आपको बताते चलें यह पूरा मामला उत्तर प्रदेश के शिक्षा विभाग से जुड़ा हुआ है, जिसको कुछ समय पहले सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लागू किया गया था पर वह सिर्फ हमेशा की तरह सिर्फ कागजों में सिमट कर रह गया!
अभी हाल ही में समाचार पत्रों में छपी व सोशल मीडिया पर वायरल हुई सूचनाओं को लेकर हलचल नजर आई, तो ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज नेटवर्क ने भी मामले में दिलचस्पी दिखाते हुए मामले को गम्भीरता से विष्लेषण करना शुरू किया, और खबर बनाई। खबर चलना सुरु हुई तो खबर पर गम्भीरता दिखाते हुए रिपोर्टरों द्वारा कुछ जिलों यथा कानपुर नगर, कानपुर देहात, औरया, कन्नौज, आदि आधा दर्जन जनपदों के अधिकारियों से वार्ता कर सूचनायें व जानकारियां एकत्रित करने का प्रयास किया, गया ।
विभिन्न जनपदों से से रिपोर्टर टीम द्वारा प्राप्त खबरों के अनुसार ग्लोबल टाइम्स7 न्यूज नेटवर्क के एमडी सहायक आलोक मिश्रा द्वारा जनपदों विभाग से जुड़े अधिकारियों से बात किया और महत्वाकांक्षी योजना के बारे में विस्तृत जानकारी एवं चर्चा भी की गई तो लगभग अधिकांशतः शिक्षा विभाग के जिम्मेदार एवं पदस्थ अधिकारी आधी अधूरी जानकारी देकर पल्ला झाड़ते नजर आए!
यहां तक कुछ अधिकारियों ने तो ऐसा बोलकर भी पल्ला झाड़ दिया कि ऐसी कोई योजना से सम्बंधित जानकारी साशन द्वारा हमें अभी तक प्राप्त ही नहीं हो सकी है।


क्या बोले गोण्डा के जिला विद्यालय निरीक्षक!


उक्त सिलसिले में एम डी सहायक आलोक मिश्रा ने जब जिला विद्यालय निरीक्षक गोण्डा से बात की तो साफ शब्दों में महोदय ने जानकारी दी, कि हाँ यह जानकारी सच है, योजना सरकार द्वारा आदेशित है और जानकारी भी है, जिसमें डीआईओएस ने जानकारी देते हुए बताया जनपद गोण्डा में 485 विद्यालय हैं, जिसमें 88 विद्यालय सरकारी एडेड हैं, उन्होंने बताया कि यह योजना सरकारी एडेड विद्यालयों के लिए नहीं है, यह सभी निजी अर्थात प्राइवेट विद्यालयों के लिए लागू है, जिसमें हमें अभी तक इस योजना से सम्बंधित 486 बेटियों की सूची उपलब्ध हुई है, जिसकी रिपोर्ट सूचना तैयार कर विभाग द्वारा निदेशालय को भेजी जा चुकी है!
ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज नेटवर्क को उन्होंने बताया कि अगर किसी अभिवावक की बेटियों का नाम सूची में छूट रहा है और उसके द्वारा कोई सूचना कार्यालय में प्राप्त होती है, तो विभाग द्वारा उसके पात्रता का आंकलन करते हुए रिपोर्ट पुनः निदेशालय को भेजी जाएगी !


जनपद गोंडा में 397 विद्यालय चयनित सिर्फ 486बेटियों की सूची !

अब सवाल यह है कि अगर गोण्डा जनपद में 397 प्राइवेट विद्यालय हैं, बेटियों की पात्रता संख्या मात्र 486 है, क्या पात्रता संख्या इतनी ही है ,
और अन्य अधिकारी इन महत्वपूर्ण योजनाओं से पल्ला झाड़ते नजर क्यों आ रहे हैं, यह गम्भीर विषय है, क्या बेटियों के पढ़ाई पर विभागीय भ्रष्टाचार द्वारा कुठाराघात है, आखिर कैसे पूरा होगा बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ का सपना,
ऐसे में तो यह भी योजना अन्य योजनाओं की तरह जमीदोंज होता नजर आ रहा है!

ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज नेटवर्क से आलोक मिश्रा (एमडी सहायक)
लखनऊ उत्तर प्रदेश!

Global Times 7

Related Articles

Back to top button