उत्तर प्रदेश

सीएमओ ने किया सीएचसी का औचक निरीक्षण


*आने-जाने वाले मरीजों के लेखा जोखा रखने के दिये दिशा-निर्देश*
*जीटी-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, राम प्रकाश शर्मा। 04 जनवरी 2025*
*#औरैया।*  सीएमओ ने सीएचसी अजीतमल का औचक निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान जननी सुरक्षा, इमरजेन्सी वार्ड, ओपडी कक्ष सहित दवा वितरण कक्ष आदि का निरीक्षण किया तथा पत्रावलियों में सुधार करने के निर्देश दिये।
      शनिवार को सीएचसी औचक निरीक्षण पर पहुंचे सीएमओ सुरेन्द्र सिंह ने सीएचसी में शीघ्र शुरू हाने जा  रही अल्ट्रासाउड व्यवस्था के लिये रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के लिये डा0 प्रभा सिंह से दस्तावेज अपलोड करने के लिये नोटरी आदि की व्यवस्था करने की बात कही जिसके बाद उन्होने जननी सुरक्षा वार्ड में पहुचकर वहा भर्ती मरीजो से खाने पीने की व्यवस्था आदि के बारे में जानकारी तथा डिलीवरी रूम में उपथिति स्टाफ नर्स निधि सिंह को बिना ड्रेस में देखकर नाराजगी व्यक्त की तथा उन्होेने रजिस्ट्रर आदि का निरीक्षण किया उन्होने मरीज के आने और जाने आदि का लेखा जोखा बनाये जाने की बात कही। वही उन्होने दवा वितरण कक्ष में पहुचकर दवाओ की जानकारी ली तथा एक्सपायरी दवा के लिये अलग से डिब्बा बनाने तथा दवा वितरण का रजिस्ट्रर अपडेट  करने के निर्देश दिये। उन्होने वार्ड में रूम हीटर एपं मरीजो को दिये गये कम्बल आदि की हकीकत को भी देखा। उन्होने मरीजो के साथ आने वाले तीमारदारों के लिए परिसर में अलाव की व्यस्था के साथ साथ रैन वसेरा का भी निरीक्षण किया तथा रैन वसेना में लगे विस्तरो एवं हीटर के बारे साथ चल रहे  अधीक्षक डा0 अवनीश से जानकारी ली। डा0 अवनीश ने बताया कि रैन वसेरा में वैडो की व्यवस्था सहित दो हीटर की व्यवस्था की गयी है तथा परिसर में तहसील से प्राप्त अलाव बराबर जलाया जा रहा है। इस सम्बन्ध में सीएमओ सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि पिछले महीने भी उनके द्वारा निरीक्षण किया गया था जिसमें कुछ निर्देश दिये गये थे जिनमे कुछ को पूरा कर लिया गया है बकाया को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिये गये है। उन्होने बताया कि शीघ्र ही सीएचसी पर गर्भवती महिलाओ के लिये अल्ट्रासाउड की व्यवस्था हो जायेगी, जिसके लिये रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की जा रही है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button