प्रधानमंत्री का संकल्प है नारी शक्ति मजबूत हो-नारी शक्ति बंधन अभियान के अंतर्गत शक्ति बंधन मैराथन दौड़ का किया गया आयोजन

ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज़ नेटवर्क जिला इटावा ब्यूरो चीफ बृजेश पोरवाल
इटावा हमारी मातृशक्ति में बहुत उत्साह है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जो संकल्प है कि नारी शक्ति मजबूत हो उसकी एक झलक आज की इस शक्ति बंधन मैराथन दौड़ में देखने को मिल रही है उक्त उदगार सदर विधायक सरिता भदोरिया ने“नारी शक्ति वंदन अभियान” के अन्तर्गत ‘शक्ति वंदन दौड़’ जिसका आयोजन महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष विरला शाक्य के नेतृत्व में आयोजित शक्तिबंधन दौड़ में व्यक्त किये उन्होंने आगे कहा कि जिस हिसाब से आज यहां हमारी माताएं बहने आई है उससे मुझे आज प्रसन्नता हो रही है कि देश जिस दिशा में जा रहा है और जिस विकसित भारत की बात हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी करते हैं वह मातृशक्ति के आशीर्वाद से ही संभव है नारी शक्ति बंधन मैराथन के अन्तर्गत इटावा शहर के शास्त्री चौराहे से पक्का तालाब चौराहे तक नारी शक्ति के विशाल जन समुह ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया । मुख्य अतिथि विधायक सरिता भदौरिया ने दौड़ कार्यक्रम का शुभारंभ किया,, विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व विधायक सावित्री कठेरिया क्षेत्रीय मंत्री मनीषा शुक्ला ,महिला मोर्चा की ज़िलाध्यक्ष विरला शाक्य , ज़िला उपाध्यक्ष रिचा मिश्रा , राधा पाल, श्याम राजपूत, रेखा पोरवाल, प्रमिला पालीवाल, जिला मंत्री गुड्डी बाजपेई,ममता गुप्ता, चंचल तिवारी, जिला मीडिया प्रभारी रेनू शुक्ला, कोषाध्यक्ष पूजा श्रीवास्तव, रजनी भदौरिया, कुसमा राजपूत मनी लता जाटव, सीमा यादव विनीता राजपूत, सीता मिश्रा, बबली प्रजापति, सीमा यादव चकरनगर मंडल अध्यक्ष शिवानी गुप्ता और भरथना प्रथम मंडल अध्यक्ष अंजू राजावत एवं मंडल अध्यक्ष एवं मंडल की महिला मोर्चा की अन्य पदाधिकारी कार्यक्रम में उपस्थित रही और कार्यक्रम को सफल बनाया ।